शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल

94

03 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 50,000/-रुपये नगद व अवैध असलहा/कारतूस बरामद ।

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने अवगत कराना है कि दिनांक 08-06-2022 को कस्बा गागलहेड़ी क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने से 01 व्यक्ति से 01 लाख 23 हजार रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित जावेद पुत्र फिरोज निवासी अल्हेड़ी थाना फतेहपुर, सहारनपरु द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 227/2022 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना गागलहेड़ी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया।


जिसके क्रम में दिनांक 09-06-2022 को पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस की उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरो से भगवानपुर रोड हाईवे फ्लाई ओवर के आगे मुठभेड़ हो गई। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में तीनो बदमाश क्रमशः 1-अनुज वर्मा पुत्र शशी कुमार वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद 2-हनी वर्मा वुत्र प्रेम वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद 3-अनिल राय पुत्र सिपाही राय निवासी ग्राम बघई थाना गरखा, छपरा (बिहार) घायल हो गये तथा पुलिस पार्टी से आरक्षी मोंटी चौधरी भी घायल हो गया।

घायल बदमाशो को लूट के 50,000/-रुपये, 03 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 08 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त की गई आई-10 कार नं0 यूपी 16 जेड-4857 सहित गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने उपरोक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है तथा बरामदा रुपयों को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित होना बताया गया तथा अन्य रुपये खर्च होना बताया। घायल/गिरफ्तार बदमाशों एवं आरक्षी मोंटी चौधरी को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल, सहारनपुर में भर्ती कराया गया हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 228/2022 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 229/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 230/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 231/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं।