दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित

99

सीएचसी अधीक्षक पर पीड़ित ने जातिसूचक शब्द के साथ मां बहन की गाली देने का लगाया आरोप। दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित,पीड़ित ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार पांडेय

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे बेटे व पत्नी के साथ हुई अभद्रता व गलत बर्ताव की रिपोर्ट दर्ज कराने मे पिता को नाको-चने चबाने पड़ रहे है।पीड़ित ने एसडीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है।पीड़ित का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरनपुर मे अपनी बूढ़ी मां का इलाज करवाने गया था जहां सीएचसी अधीक्षक डा0 मदन बरनवाल के द्वारा पीड़ित को जातिसूचक शब्द के साथ मां बहन की गाली देते हुए अस्पताल से भगा दिया था।जिसकी शिकायत के बाद भी कोतवाली पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है।


बताते चले कि ग्राम खोचकला मजरे हलीमनगर निवासी पाटनदीन पुत्र दुखरन अपनी बूढ़ी मां का इलाज करवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर गया था डाक्टर मदन बरनवाल ने कहा तीन चार दिनो से तूम्हारी मां बिमार है अभी तक तुम कहां थे तो पीड़ित ने बताया पैसो का प्रबंध न हो पाने के कारण इलाज कराने मे असमर्थ था।पीड़ित का आरोप है कि इतना सुनते ही डाक्टर मदन बरनवाल भङक गये और जातिसूचक शब्द नीच पासी…के साथ मां बहन की गाली देते हुए गुस्से मे एक हजार रूपये की बाहर से दवा लिख कर भगा दिया।

पीडित आहत होकर अपनी मां को लेकर घर चला गया।उसी दौरान अस्पताल प्रांगण से उसकी साईकिल भी गायब हो गयी।जिसके बाद पीडित ने शासन प्रशासन को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।पीडित का कहना है कि वह बहुत ही गरीब परिवार से होने के कारण बाहर की दवा भी नही खरीद पाया।इस मामले में उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मैं इसकी जांच स्वयं करूंगा।दोषी पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।