गांव गांव बंट रहा है हिंदू एकता महाकुंभ का निमंत्रण 

125
  • हिंदू एकता महाकुंभ (15 दिसंबर, 2021)
  • गांव गांव बंट रहा है हिंदू एकता महाकुंभ का निमंत्रण 
  • पांच लाख लोगों के आने की तैयारी 
  • मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि
  • सभी बड़े संत – स्वामी रामदेव, श्रीश्री रविशंकर – आएंगे 

चित्रकूट में होने वाले हिंदू एकता महाकुंभ के लिए पांच लाख लोगों को लाने की योजना है। इसके लिए तुलसी पीठ के हजारों कार्यकर्ता उत्तरप्रदेश के गांव-गांव में घूमकर इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण बांट रहे है। पद्म विभूषण जगतगुरू रामभद्राचार्य जी के आह्वान पर हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन 15 दिसंबर को चित्रकूट में होना है। इसमें आरएसएस के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत मुख्य अतिथि हैं।

तुलसी पीठ के कार्यकर्ता पीले चावल और निमंत्रण की प्रति हर गांव, कस्बे और तहीसल में जाकर घर-घर लोगों को न्योता दे रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक एक हजार से ज्यादा गांवों में दस हजार से ज्यादा लोगों को हाथो हाथ निमंत्रण दिया गया है। इसके लिए तुलसी पीठ के कार्यकर्ता दिन रात दौड़ रहे है।

चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ में देश के सभी पंथों और संप्रदायों के बड़े नामी संत आ रहे है। स्वामी रामदेव, श्रीश्री रविशंकर, स्वामी ज्ञानानंद, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती समेत 150 से ज्यादा संत चित्रकूट आ रहे है।कार्यक्रम 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से नया बस स्टैंड, बेडी पुलिया, चित्रकूट में शुरू होगा।