गाँव बना तालाब

93

पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार ।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के एक गांव से ग्राम वासियों ने पानी निकासी रोके जाने से आक्रोशित तहसील रुदौली में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को शिकायत पत्र देकर पानी निकासी की समस्या के समाधान की मांग की है।विकासखण्ड रूदौली क्षेत्र के ग्राम दौदापुर मजरे भोली के ग्राम वासियों ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि रुदौली रेजघाट रोड से प्राथमिक विद्यालय कर्मा तक डामर रोड का निर्माण हो रहा है जहां पर शकील के मकान के बगल से एक नाला तालाब तक जाता है जिससे समस्त गांव वासियों के मकान व बरसात के पानी की निकासी होती रही है परंतु ठेकेदार द्वारा पानी निकासी हेतु पाइप न डालकर नाला को बंद कर दिया गया जिसको लेकर ग्राम ग्रामीणों में आक्रोश है अब इसमें पानी निकासी की समस्या पैदा हो जाएगी। ग्रामीणों ने नाले में पाइप डलवाने की मांग की है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया पानी निकासी का प्रकरण संज्ञान में आया है।थाना रुदौली की पुलिस को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है।इस मौके पर मोहम्मद सहदेव,शहनाज,शकील,चंद्रमुखी,दिलशाद,नसीब,मुस्ताक,रेहाना,मोहबबुल,आबाद,जेनब,सुरैया सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।