ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया

110
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – पानी निकासी की समस्या को लेकर कटहरी खुर्द गांव की सैकड़ो महिलाये और पुरुषो के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह निचलौल तहसील में पहुंचकर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया और तत्काल निकासी की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई।


ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने गांव में पोखर पर कब्ज़ा कर लिया गया है। ग्रामीण राजू मिश्रा, शैलेंद्र गुप्ता,सद्दाम खान लीलावती देवी ममता देवी, जितेंद्र शर्मा , मिथलेश जोखू धीरू साजन सुदर्शन मकसूदन , अमजद भोला जलालु लीलावती रिंकी विन्द्रवती प्रभावती गुगुला सावित्री ममता आशा , संतोष वर्मा तिलकधारी, जैतून आदि ग्रामीणों ने आज सुबह समाधान दिवस पर तहसील पहुंचकर गांव में पानी निकास कि समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से लोगो ने कहा कि गांव के कुछ लोग पोखरी पर जबरदस्ती मिट्टी डाल कर कब्ज़ा कर लिया गया है। इसके चलते बरसात और घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में रुका हुआ है जिससे ग्रामीणों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने कहा कि अगर पोखरे खाली नहीं कराया गया तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस बात पर उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य ने बताया कि कटहरी खुर्द गांव की जलजमाव की दिक्कतों को दूरकराने के लिये विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।