जागरूक समाज हर संकट पर विजय प्राप्त करता है-विराज सागर दास

101

इंसानी सूझबूझ व प्रशासनिक मेहनत से संक्रमण दर में कमी आयी। सचेत रहे कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त करना शेष।

लखनऊ। व्यक्ति यदि जागरूक है तो बड़े से बड़े संकट से वह मुकाबला कर उसे परास्त कर सकता है यह बात बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, अखिलेश दास फाउंडेशन व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास ने कहते हुए कहा कि कोरोना संकट की आपदा से बाहर निकलने में प्रशासनिक व्यवस्था के साथ साथ नागरिकों में उससे लड़ने की अपारशक्ति ने मानव समाज को संकट से मुक्त करने की दिशा में राष्ट्रीय हित के प्रति अपना पूरा समर्पण भाव प्रदर्शित किया ही नही बल्कि उसको जमीन पर उतारा है।

     उन्होंने कहा कि प्रशासन की मेहनत व जनता में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में बड़ी सूझबूझ के साथ किये गए मुकाबले के चलते आज कोरोना संक्रमण दर में निरन्तर उतार व कमी यह साबित करते है कि सबके प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

विराज सागर दास ने कहा कि कोरोना संक्रमण दर में निश्चित रूप से कमी आयी है लेकिन अभी सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि अभी इस पर विजय प्राप्त करना शेष है। जीवन व जीविका के लिये जागरूकता के साथ इस संकटकाल से निरन्तर मुकाबला करते रहना है।