विश्वकर्मा ब्रिगेड द्वारा विश्कर्मा चौपाल का आयोजन

113

प्रमोद शर्मा

अयोध्या/रूदौली। विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या ने पूरे जिले व रुदौली विधानसभा में प्रत्येक गांव में विश्वकर्मा समाज के लोगों से जन संपर्क करके विश्वकर्मा समाज को एक इकट्ठा करने का काम किया है ताकि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और श्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिये विश्वकर्मा समाज एकजुट हो। गांव गांव मे चौपाल लगाकर समाज मे सपा को जिताने के लिये जाग्रति पैदा की जाय।विश्वकर्मा समाज सपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सपा को बूथ बूथ पर जिताने का कार्य करें। उक्त बातें मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने आज रूदौली के समाजवादी पार्टी कार्यालय के सभागार मे आयोजित विश्वकर्मा चौपाल मे कही।श्री विश्वकर्मा ने कहा आज विधानसभा मे विश्वकर्मा समाज का एक भी विधायक नही है।भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा का कोई विधायक नहीं है। सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज को हिस्सेदारी नहीं दी।सपा सरकार मे हमेशा विश्वकर्मा समाज का विधायक एमएलसी भी रहा मन्त्री भी रहा। जब तक समाज के लोग मन्त्री और विधायक सरकार में नही बनेंगे तब तक समाज की आवाज सरकार तक नही पहुचाई जा सकती।

आज भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के ऊपर लगातार उत्पीड़न अत्याचार हो रहा है लेकिन सरकार मे कोई सुनवाई नही हो रही है। विश्वकर्मा समाज के लोग जगह जगह पर अपमानित हो रहे है लेकिन भाजपा मे विश्वकर्मा समाज का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है।सपा सरकार मे भगवान विश्वकर्मा के पूजादिवस की गयी सार्वजनिक छुट्टी को भाजपा सरकार ने निरस्त करके भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर दिया और विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटाने का काम भाजपा ने किया।भाजपाराज मे सहारनपुर मे पत्रकार आशीष धीमान और उसके भाई आशुतोष धीमान कुशीनगर मे पत्रकार राधेश्याम विश्वकर्मा झांसी मे पत्रकार जितेन्द्र विश्वकर्मा की हत्या हुई लेकिन भाजपा सरकार मे न कार्रवाई हुई और विश्वकर्मा परिवार को न्याय नही मिला।उन्नाव पीलीभीत शाहजहांपुर औरैया मे विश्वकर्मा समाज की बेटी के साथ बलात्कार हुआ परिवार को न्याय नहीं मिला।सपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के पट्टे का आदेश तथा नौजवानों कोआईटीआई का प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया गया था जिसे भाजपा सरकार मे रोका गया। माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने समाज को नौकरी रोजगार देने का कार्य शुरु किया था भाजपा सरकार ने उसे रोकने का काम किया।

भाजपाराज मे पिछडो को न नौकरी मिली न रोजगार मिला न आरक्षण मिला और न अधिकार मिला। पूर्वमन्त्री ने कहा जब जब चुनाव आता है भाजपा हमे हिन्दू बनाती है और हिन्दू मुसलमान मुद्दे मे गुमराह करके हमारा वोट लेती है और सरकार बनाती है।सरकार बनने के बाद भाजपा हमारा उपेक्षा और अपमान करती है।भाजपा विश्वकर्मा समाज की बिरोधी है। आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का सवाल है। आज पिछडे वर्गो का आरक्षण बचाने का सवाल है।पिछडे वर्गों का अस्तित्व बचाने का सवाल है।सपा ही पिछडे वर्गों के आरक्षण को बचा सकती है।पूर्वमन्त्री ने अपील की आरक्षण नौकरी रोजगार सम्मान और अधिकार बचाने के लिये सभी विश्वकर्मा समाज एकजुट हो और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने सावधान किया कि सभी भाजपा के झूठ से सतर्क रहे और गुमराह न हो।सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करे और सपा की सरकार बनाये। माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाये तभी सभी का सम्मान और भविष्य सुरक्षित रहेगा।

कार्यक्रम का अध्यक्षता ब्रिगेड के संरक्षक डॉ बृजेश विश्वकर्मा ने किया। चौपाल को रुदौली विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ ने चौपाल को संबोधित किया चौपाल में सपा नेता पुष्कर यादव नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ,नगर अध्यक्ष अतीक ख़ा विनोद लोधी उमेश यादव इंजीनियर सरफराज छोटे लाल यादव मवाई ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खान सपा जिला सचिव अजय विश्वकर्मा, चौपाल में उपस्थित रहे विश्वकर्मा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा जिला प्रभरी पवन विश्वकर्मा जिला महासचिव प्रमोद विश्वकर्मा जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष योगेन्द्र विश्वकर्मा सचिव संजय विश्वकर्मा, सचिव दीपक विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, राम मिलान विश्वकर्मा, सचिव सुनील विश्वकर्मा , प्रदीप विश्वकर्मा संरक्षक डॉ. बृजेश विश्वकर्मा काली प्रसाद विश्वकर्मा दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा भारत राम विश्वकर्मा कन्हैया लाल विश्वकर्मा शीतला प्रसाद विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा राम खेर विश्वकर्मा लल्लन विश्वकर्मा अश्वनी विश्वकर्मा राजाराम विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा शिवकुमार विश्वकर्मा सरोज विश्वकर्मा गोविंद विश्वकर्मा रमता राम विश्वकर्मा अमरनाथ विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा देश विश्वकर्मा सोनू विश्वकर्मा पीतम विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा रवि विश्वकर्मा श्याम लाल विश्वकर्मा ओमप्रकाश विश्वकर्मा चंद्रपाल विश्वकर्मा हजारों की संख्या में समाज के लोग व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।