विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवेदन आमंत्रित-

96

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगरों के लिए विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवेदन आमंत्रित-

लखनऊ।  उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लखनऊ ने बताया है कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पी के आजीविका के साधनों को सुदृढ़करण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किये जाने के उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार की महत्वकांशी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान संचालित की जा रही है।


उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे- बढई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार सृजन कराये जाने के उद्देश्य से विभागीय वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु दिनांक 04.09.2021 तक निर्धारित की गयी है।योजनान्तर्गत अन्य विस्तृत जानकारी हेतु भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लखनऊ 8, कैन्ट रोड़ कैसरबाग, लखनऊ से सम्पर्क कर सकते है।