वोकल फॉर लोकल हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

109

उत्तरा क्लब के सौजन्य से मुख्यालय परिसर में हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन।

एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय मे कार्यरत कर्मियों की पत्नियों द्वारा संचालित संस्था “उत्तरा क्लब” समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद लोगों के विकास के लिए नियमित रूप से कार्य करती रही है। इसी क्रम मे उत्तरा क्लब द्वारा दिनांक 12.02.2021 को “वोकल फॉर लोकल” एवं आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लखीमपुर खीरी  एवं कुशीनगर की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय परिसर मे किया गया।

इसका उदघाटन देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) तथा कराबी सेन अध्यक्षा उत्तरा क्लब द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एच0 हरचंदानी, महाप्रबंधक, (वाणिज्यिक), एस मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (सेनपीप), डी0 मण्डल, महाप्रबंधक (ओ0 एस0), पारस मणि, महाप्रबंधक(वित्त) एसएससी-औरैया तथा बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उत्तरा क्लब की सदस्याओं तथा कार्यकारिणी की सदस्याओं ने इस अवसर पर हस्त शिल्प की खरीदारी  की।

 इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा तथा वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगी। उत्तरा  क्लब द्वारा यह प्रदर्शनी दिनांक 13.02.2021 को एलडिकों एलिगेन्स में भी आयोजित की जा रही है।