तमसा नदी बचाओ अभियान में जुड़े वॉलेंटियर

186
तमसा नदी बचाओ अभियान में जुड़े वॉलेंटियर
तमसा नदी बचाओ अभियान में जुड़े वॉलेंटियर

तमसा नदी बचाओ अभियान में जुड़े 36 वॉलेंटियर को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। जीर्णोद्धार के बाद जलकुंभी से कराह रही तमसा नदी को बचाने के संकल्प से उतरी समाजसेवी संस्था नई उड़ान के 36 वैलेंटियर को तमसा बचाओ अभियान से जुड़कर सामाजिक कार्यो के लिए गुरुवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है व उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा भी की गई। इस दौरान एनजीओ नई उड़ान की टीम के द्वारा 1 किलोमीटर तमसा नदी को साफ सुथरा किया जा चुका है।


आपको बता दें रामायण कालीन तमसा नदी का उद्गम मवई ब्लाक के बसौढी गांव में स्थित एक विशाल सरोवर से माना गया है जिसका जीर्णोद्धार 1 जनवरी 2019 से तत्कालीन डीएम रहे डॉ० अनिल कुमार पाठक के द्वारा कराया गया था उसके बाद तमसा नदी अतिक्रमण मुक्त तो हो गई।लेकिन दुबारा किसी जिम्मेदार के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया जिसकी वजह से तमसा पूरी तरह अविरल नहीं हो पाई।तालाब से आगे तमसा में पानी नहीं चल पाया तो वही तमसा पूरी तरह से सूख चुकी थी जिसे देखने के बाद नई उड़ान एनजीओ के द्वारा तमसा बचाओ अभियान का आह्वान करते हुए साफ सफाई का कार्य शुरू किया गया जो लगातार चार दिनों तक चला।इस दौरान करीब 1 किलोमीटर तमसा नदी को पूरी तरह साफ सुथरा किया गया है।नई उड़ान एनजीओ की अध्यक्ष सबीना खातून ने बताया कि चार दिनों चले विशेष अभियान में करीब 1 किलोमीटर तमसा नदी पूरी तरह साफ-सुथरी हो गई है उन्होंने बताया कि आज टीम से जुड़े वैलेंटियर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।


पौराणिक तमसा नदी की साफ सफाई में जुटे 36 प्रकृति प्रेमियों को एनजीओ नई उड़ान के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और चार दिनों से चल रहे सफाई अभियान का समापन किया गया।एनजीओ की अध्यक्ष सबीना ख़ातून ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े प्रकृति प्रेमियों के द्वारा करीब 1 किलोमीटर तमसा नदी की सफाई चार दिनों के अंदर किया गया है।वही आज समापन के समय सभी वॉलेंटियर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।इस मौके पर सबीना खातून,तारीक खान,तौहीद अहमद,सईद अहमद,मंशाराम मौर्य,अखिलेश रावत,राकेश गौतम,राजू,मंसूर अहमद, तमसीर हैदर,अरुण कुमार,आसिफ ठाकुर,आनन्द मौर्य,राहुल कुमार,सोनू,सानू,शफीक खां,राजा बीलाल,आशुतोष मिश्रा,सुरेंद्र गौतम,राकेश यादव,संदीप यादव,पप्पू यादव,आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। तमसा नदी बचाओ अभियान में जुड़े वॉलेंटियर