15 से 26 फरवरी तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-जिलाधिकारी

87

अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत स्वीप कलेण्डर तथा डोर टू डोर सर्वे बुकलेट रिलीज कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय,रूदौली विधानसभा के प्रेक्षक राजेन्द्र विजय, मिल्कीपुर विधानसभा के प्रेक्षक चौथी राम मीना, बीकापुर विधानसभा के प्रेक्षक मृत्युंजन कुमार बरनवाल, अयोध्या विधानसभा के प्रेक्षक डॉ0 जगदीश जी व गोसाईगंज विधानसभा के प्रेक्षक प्रवीण कुंडलिक पुरी, व्यय प्रेक्षक शैलेन्द्र शर्मा व प्रभाकर पी0 रंजन एवं पुलिस प्रेक्षक कृष्णा नन्द त्रिपाठी की मौजूदगी में कलेक्टेªट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या स्वीप कलेण्डर के माध्यम से 15 से 26 फरवरी 2022 तक मतदाता जागरूकता अभियान के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा डोर टू डोर सर्वे बुकलेट के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर प्रत्येक मतदाता को 27 फरवरी 2022 मतदान दिवस के दिन मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना एवं विगत चुनाव में मतदान को लेकर आयी समस्याओं की जानकारी करते हुये उसका समय से निराकरण कराया जाना है। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी और कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुये मतदान करायें। उन्होंने बताया कि इस बार प्रत्येक विधानसभा में 10 पुरस्कार दो श्रेणियों में दिये जायेंग। पहली श्रेणी  में  ऐसे टाप-5 कार्मिकों को दिये जायेंगे जहां मतदान प्रतिशत में अधिक बढ़ोत्तरी होगी तथा दूसरी श्रेणी में 2017 से 2022 में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत में परिवर्तन वाले पांच कार्मिकों को दिये जायेंगे। इसके साथ ही जिस विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान होगा उसके रिटर्निंग आफिसर को भी सम्मानित किया जायेगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 15 से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित किये जा रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया कि 15 फरवरी 2022 को युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय क्रीडा विभाग के माध्यम से मशाल जुलूस व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, दिनांक 16 फरवरी 2022 को समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा रंगोली व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, दिनांक 17 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालय पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, दिनांक 19 फरवरी 2022 को समस्त ग्राम पंचायतों में समस्त विकासखण्ड अधिकारी द्वारा आओ सब मतदान करें के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, दिनांक 21 फरवरी 2022 को कृषि विभाग द्वारा कृषक मतदान पाठशाला का आयोजन, दिनांक 22 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता स्लोगन कार्यक्रम, दिनांक 23 फरवरी 2022 को स्वयं सहायता समूह द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में गीत के माध्यम से रैली, दिनांक 24 फरवरी 2022 को बाल विकास सेवा एवं पुष्ठाहार विभाग द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम/रंगोली के माध्यम से जागरूकता, दिनांक 25 फरवरी 2022 को ब्लाक व नगर, ब्लाक मुख्यालय की ग्राम पंचायतों में/नगर क्षेत्रों में बी0डी0ओ0/ईओ नगर पंचायत के माध्यम से शपथ व रैली कार्यक्रम तथा दिनांक 26 फरवरी 2022 को ग्रामों में स्वयं सहायता समूह, महिलाएं के माध्यम से बुलावा टोली/आमंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 15 से 19 फरवरी 2022 तक समस्त ग्राम पंचायतो में बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे करते हुये मतदाता को जागरूक किया जायेगा तथा प्राप्त बुकलेट में अपने-अपने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं की जानकारी उनसे मिलकर प्राप्त बुकलेट पर अंकित करेंगे और यदि किसी मतदाता को मतदान को लेकर संशय या समस्या हो तो उसका निराकरण कर उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध करायें। उन्होंने समस्त रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिये कि अपने स्तर पर बीएलओ, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व स्वयं सहायता समूह की बैठक करते हुये सभी को मतदाता जागरूकता रजिस्टर की जानकारी प्रदान करें। इसके साथ ही उनको वोटरों की समस्याओं का कैसे निराकरण करना है उसकी भी जानकारी प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्मिकों को यह सख्त चेतावनी जारी कर दी जाय कि जागरूकता अभियान के दौरान किसी भी राजनैतिक पार्टी व प्रत्याशी का प्रचार नही करें, यदि ऐसा करते कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान कुछ बीएलओ को मतदाता जागरूकता रजिस्टर स्वयं वितरित किये और उनको कार्यक्रम के दौरान बताये गये समस्त बातों का फीडबैक लेते हुये कहा गया कि मतदाता जागरूकता अभियान को प्राथमिकता के साथ पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुये अपने-अपने क्षेत्रों के हर वोटर से मुलाकात करें और उनकी डिटेल रजिस्टर में अंकित करें। इसके साथ ही वोटर को मतदान के लिए प्रेरित करते हुये उससे जानकारी करें कि विगत चुनाव में उसके द्वारा मतदान किया गया था या नही, यदि नही किया गया हो तो किन कारणों की वजह से उसने अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया उसका रजिस्टर पर अंकन करें और उनको बतायें कि ऐपिक कार्ड न होने पर व वोटर लिस्ट में नाम होने पर किन-किन दस्तावेजों के आधार पर लोग वोट डाल सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफिसर व स्वीप सम्बंधी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विधानसभाओं के 2017 में सबसे कम प्रतिशत वाले 10 मतदान केन्द्रों पर विशेष फोकस व समस्त विधानसभा में मतदान दिवस तक मतदान जागरूकता अभियान को वृहद स्तर पर आयोजित किया जाय और मतदाताओं को ‘‘आओ सब मतदान करें‘‘ व ‘‘जरूर करें मतदान लोकतंत्र का अनुष्ठान‘‘ के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, समस्त रिटर्निंग आफिसर्स, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, बीएलओ, स्वीप सम्बंधी अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।