मतदाजा जागरूकता मशाल

95

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत आज 15 फरवरी 2022 को कलेक्टेªट परिसर से गुब्बारे उडाकर व मतदाजा जागरूकता मशाल को प्रज्जवलित कर व हरी झंडी दिखकर मशाल जुलूस को जनपद भ्रमण के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि मशाल जुलूस का मुख्य उद्देश्य जनपद के मतदाताओं को मतदान दिवस दिनांक 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुये इस विधान सभा चुनाव में जनपद अयोध्या को सर्वश्रेष्ठ मतदान प्रतिशत वाला जनपद बनाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस कटिबद्ध है, मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने में प्रयासरत है। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि आज के मशाल जुलूस को कलेक्टेªट परिसर से प्रारम्भ करते हुये, सर्किट हाउस/रोडवेज, नगर निगम सिविल लाइन, रिकाबगंज चैराहा, हठ्ठी महारानी मंदिर से चैक घंटाघर पर समाप्त हुयी। इस अवसर पर अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।