रिक्त पदों-वार्डों पर मतदान 12 जून को

86

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने 4 जून 2021 की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत कतिपय कारणों से रिक्त रह गए पदों- वार्डों का निर्वाचन संपन्न कराए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी/नगर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डॉ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों व सभी विकास खंडों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की।

केवल ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र जमा करने में हुई देरी के आधार पर उम्मीदवारी को खारिज नहीं किया जा सकताः केरल हाईकोर्ट


        बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत रिक्त रह गए 628 ग्राम पंचायतों में कुल 3576 सदस्य ग्राम पंचायत के पदों, 03 प्रधानों यथा विकासखंड मया बाजार के ग्राम पंचायत कनकपुर मृतक विकासखंड बीकापुर के ग्राम पंचायत शेरपुर मृतक व विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत हुनहुना मृतक के पदों तथा 06 सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों- वार्डों पर निर्वाचन होना है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि उक्त पदों पर निर्वाचन हेतु नामांकन दिनांक 6 जून 2021 को पूर्वाहन 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य भी दिनांक 6 जून 2021 को ही अपराह्न 5 बजे से कार्य की समाप्ति तक संपन्न किया जाएगा। दिनांक 7 जून 2021 को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित है तथा दिनांक 7 जून को ही अपराह्न 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य किया जाएगा। मतदान दिनांक 12 जून 2021 को पूर्वाहन 7 बजे से अपराहन 6 बजे तक होगा। तथा मतगणना दिनांक 14 जून को पूर्वाहन 8 बजे से प्रारंभ होकर काल की समाप्ति तक चलेगा।


        जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने निर्देशित किया कि नामांकन व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्यों यथा नामांकन फार्मो एवं अन्य प्रपत्रों की उपलब्धता। नामांकन फार्मो की बिक्री की व्यवस्था व नामांकन हेतु स्थान एवं फर्नीचर व्यवस्था अधिकारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने नामांकन के तुरन्त बाद समस्त खंड विकास अधिकारियों को वार्ड वार व पदवार नामांकन की सूचना आयोग की वेबसाइट के ऑफिस लॉगिन पर प्रत्येक दशा में समय से अपलोड करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा द्वारा मतदान प्रक्रिया व मतगणना व्यवस्था से संबंधित कार्यों के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि मतगणना सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय पर ही सम्पन्न होगी।