विधान परिषद चुनाव 3&7 मार्च को होंगे मतदान

120

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 35 सीटों पर 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा, 12 मार्च को मतगणना होगी हालांकि आपको बता दें कि पहले यह चुनाव नई सरकार बनाने के बाद कराये जाने थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की एक सर्वे में यह पता चला है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े लाने में भी काफी पीछे हैं और नाराज नेताओं की सूची भाजपा में इतनी ज्यादा है कि नेताओं को मनाने में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के भी पसीने छूट रहे हैं और यही कारण है जिसकी वजह से सरकार को पहले ही चुनाव कराने पढ़ रहे हैं।


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच विधान परिषद सदस्य की 36 सीटों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को पूरा हो रहा है। इन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान 2 चरणों में होगा। पहले चरण में 3 मार्च को और दूसरे चरण में 7 मार्च को मतदान होगा।

दो चरणों में होगा चुनाव-यह है नामांकन की तारीख-

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से 36 सदस्यों का चुनाव दो चरणों में होगा,अजय कुमार शुक्ला के बयान के मुताबिक, पहले चरण के तहत 30 सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी तथा मतदान तीन मार्च को होगा। वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी और मतदान सात मार्च को होगा, दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को करायी जाएगी। आपको बता दें कि पहले चरण में नामांकन पत्र चार से 11 फरवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे जबकि 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है। इसी प्रकार दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी।17 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे,18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है।