पास्को एक्ट के वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

109

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर – मवई थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव पुलिस टीम के साथ मंगलवार को अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि पास्को एक्ट का वांछित आरोपी कहीं जाने के लिए किसी के इंतजार में बाकरपुर के तिराहे पर खड़ा है।थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने तत्काल सैदपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव को मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर भेजा।चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव का,सनूप प्रसाद के साथ पहुंचकर बाकरपुर तिराहे से पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त रामहेत पुत्र ननकऊ 20 वर्ष निवासी ग्राम बिहारा को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि आरोपी पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने सहित मु0अ0स0 192/21की धारा 363/366/376व भारतीय दंडविधान की 3/4पास्को एक्ट की धारा में पंजीकृत मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपी रामहेत पुत्र पन्नालाल को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।