नेहरू युवा केन्द्र में जल संरक्षण निबंध प्रतियोगिता

82

नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या द्दारा आयोजित हुई जल संरक्षण निबंध प्रतियोगिता।

-अब्दुल जब्बार

भेलसर, अयोध्या नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या द्दारा आयोजित कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बसौढी मे सन्त कबीर दास स्मारक शिक्षण संस्थान स्कूल में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं ने खूब बढ चढ कर हिस्सा लिया और जल संरक्षण पर निबन्ध प्रतियोगिता लिखी और कहा की जल इस धरती की सबसे अमूल्य वस्तु है।जिस प्रकार हम हवा और भोजन के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं उसी प्रकार हम जल के बिना भी जीवित नहीं रह सकते हैं।धरती पर समस्त जीवसृष्टि के लिए जल सबसे महत्वपूर्ण है।पृथ्वी की सतह पर जो पानी है उसमें से 97 प्रतिशत सागरों और महासागरों में है जो नमकीन है और पीने के काम नहीं आ सकता।

केवल तीन प्रतिशत पानी पीने योग्य है जिसमें से 2.4 प्रतिशत ग्लेशियरों और उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है और केवल 0.6 प्रतिशत पानी नदियों,झीलों और तालाबों में है जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है और कहा जल है तो कल है।महेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा बच्चो से कापी ले कर कार्यालय भेज दिया गया है और बच्चो को प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर सेलेक्ट कर के सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा और इस कार्यक्रम मे उपस्थित विघालय के प्रबंधक राम विनेश यादव,प्रधानाचार्य राम सुरेश यादव,अध्यापक राम कैलाश यादव,पूनम यादव,अली अहमद,अजय ब्लॉक मवई के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेन्द्रकुमार श्रीवास्तव व जितेंद्र कुमार की अगुवाई मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।