मनकामेश्वर मंदिर की ओर से नवरात्र और नए साल के अवसर पर शुरू हुई जल सेवा

92
  • आई चौराहे के पास विवि मार्ग पर पारंपरिक रूप से शुरू हुआ केन्द्र।
  • पानी बर्बादी न करने और पशु पक्षियों के लिए भी जल सेवा का किया गया आवाह्न।
  • मनकामेश्वर मंदिर की ओर से नवरात्र और नए साल के अवसर पर शुरू हुई जल सेवा।

 
अजय सिंह

लखनऊ। हिन्दुस्तानी नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन से डालीगंज स्थित प्रतिष्ठित मनकामेश्वर महादेव मठ मंदिर की ओर से आई.टी.चौराहा के पास विश्वविद्यालय मार्ग पर शीतल जल सेवा शनिवार 2 अप्रैल से शुरू हुई। शहर में गर्मी का पारा इस बार चूंकि अप्रैल में ही 40 डिग्री पहुंचने लगा है। इसलिए इस बार ज्येष्ठ माह का अनुसरण करते हुए 5 मई से पहले ही अप्रैल महीने से ही जल सेवा शुरू करनी दी गई है। इसका उद्घाटन शनिवार को श्रीमहंत देव्यागिरि ने किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को आवाह्न किया कि वह जगह जगह जल सेवा शुरू करें। यथासंभव शर्बत, गुड़, पेठा, बिस्कुट, लइया चना भी जल सेवा के साथ दे। उन्होंने यह भी कहा कि मानवों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी जल रखा जाए। उन्होंने जल को बर्बाद होने से बचाने के लिए विशेष जतन करने का भी आवाह्न किया। उद्घाटन दिवस पर सेवादार सागर अग्रवाल, डब्बू अग्रवाल, आशीष, भावेश ने दिन भर लगभग ढाई हजार लीटर जल राहगीरों में वितरित किया। इसके साथ ही आयुर्वेदिक महत्व का गुड़ भी बांटा गया। राहगीरों ने अपनी पानी बोतले आदि भी भ्ररवाईं। टैम्पों ई रिक्शा आदि वाहन चालकों ने जल सेवा का विशेष रूप स्वागत किया।