स्वजल धारा योजना अंतर्गत बनी पानी की टंकी

219

मुख्यमंत्री से प्रधान संघ अध्यक्ष ने की शिकायत,स्वजल धारा योजना अंतर्गत बनी पानी की टंकी,पाइप लाइन डालने में अनियमितता।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। विकास खण्ड मवई के अंतर्गत ग्राम सैदपुर में स्वजल धारा योजना के अंतर्गत बनी पानी की टँकी से पाइप लाइन डालने में की गई घोर अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई।अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उपरोक्त योजना के अंतर्गत 2014 से पानी की टंकी ग्रामीण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्मित की गई लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते सैदपुर के कई मजरों में पानी आज तक नही पहुच सका।पाइप लाइन डालने में भी अनियमितता की गई। जॉइंट नियमो के मुताबिक नही बनाये गए घटिया किस्म की पाइप का उपयोग किया गया जिससे आये दिन जगह जगह लीकेज पाइप ध्वस्त की समस्या बनी हुई है।

जिले में 2004 में स्वजलधारा योजना की शुरुआत की गई थी इसी योजना के तहत गांव में घर-घर तक पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाना था लेकिन यह योजना पूरी होने से पहले ही अधर में लटक गई। एक भी गांव में इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका। वहीं सरकार का लाखों रुपए इन अधूरी योजनाओं में फंसा हुआ है।

अधिकांश मजरे जैसे पूरे पंडित,करौंदी,नैया मऊ,पूरे काली,गनेशपुर आदि में पानी सुचारू रूप से नही जा पा रहा है।जेई जल निगम से कई बार वार्ता हुई जो कहते है कि विभाग के पास पैसा नही है स्कीम का पैसा भी नही बचा है लीकेज आदि बनाने में दिक्कत है।बोरिंग जो हुई है उसमें लीकेज – पाइप फट जाने के कारण 6 माह से नही चल रही है।उन्होंने उपरोक्त तथ्यों की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं ग्राम पंचायत सैदपुर में एक पानी की टंकी स्वीकृत कराने की मांग की है जिससे पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।