हल्की बारिश में ही हुआ जलभराव खुली नाले निर्माण की पोल

100

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाल ही में लगभग 9 लाख रुपए की लागत से नगर के टेढ़ी बाजार मोहल्ले में वर्षा के दिनों में जलभराव से निजात पाने के लिए नाले का निर्माण कराया गया था और रूदौली पालिका प्रशासन ने दावा किया था कि अब टेढ़ी बाजार मोहल्ला जलभराव से मुक्त हो जाएगा परंतु बुधवार को मात्र 10 मिनट की वर्षा के दौरान यह साबित हो गया कि बारिश के दिनों में टेढ़ी बाजार मोहल्ला वाली गली में सदैव जलभराव होता रहेगा। यदि यह बारिश लंबे समय तक खींची तो जलभराव होने के बाद लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाएगा।

मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई है कि अभिलंब नवनिर्मित नाले पर पत्थरों को हटाकर नाले की विधिवत सफाई कराई जाए क्योंकि बारिश का महीना चल रहा है यह समय रहते नाला सफाई नहीं किया गया तो भारी बारिश में पटाहर वाली गली में जल भराव ही जलभराव नज़र आएगा।