सेफ्टी कैटेगरी के आधे से अधिक खाली पद क्या होंगे समाप्त

83

सेफ्टी कैटेगरी के आधे से अधिक खाली पदों को रेल मंत्रालय द्वारा समाप्त किये जाने पर हुआ विरोध प्रदर्शन।

अजय सिंह

लखनऊ। रेल मंत्रालय द्वारा नाम सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पड़े पदों के 50% पद सरेंडर किए जाने के विरुद्ध ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज लखनऊ स्थित विभिन्न शाखाओं द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भोजनावकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन कामरेड विभूति मिश्रा मंडल अध्यक्ष व मंडल मंत्री कामरेड आर के पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस गेट मीटिंग में विभिन्न वक्ताओं ने भारत सरकार व रेल मंत्रालय की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पदों के अंधाधुंध सरेंडर पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की ।अंत में उपस्थित शाखाओं के शाखा मंत्रियों, मंडल पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से नान सेफ्टी कोठटयों को रेल सेवा में आवश्यक सेवा का दर्जा दिये जाने व उन्हें यथावत बनाए रखने पर बल दिया।वक्ताओं ने कहा कि यदि रेल मंत्रालय पदों के सरेंडर की कार्रवाई को अभिलंब रोकने का निर्णय नहीं लेती है तो एआईआरएफ को बड़े संघर्ष का ऐलान करना होगा।