खेल से जहां प्रदेश फिट होगा वही इंडिया भी फिट होगी-आयुक्त

99

अयोध्या – खेलो इंडिया, फिट यूपी फिट इंडिया आयुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति अयोध्या मण्डल की प्रथम बैठक करते हुये कहा कि जब छात्र छात्राएं एवं युवा पीढ़ी में खेल के प्रति रूचि पैदा करने के साथ उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। खेल से जहां क्रीड़ा के क्षेत्र में नयी प्रतिभायें सामने आयेंगी वही छात्र छात्राओं में अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का जज्बा मिलेगा, क्योंकि उनके अन्दर शारीरिक एवं मानसिक रूप से परिपक्व होंगे और जिस क्षेत्र में वह कार्य कर रहे होंगे उसे बेहतर ढंग से और अच्छा कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि खेल से जहां प्रदेश फिट होगा वही इंडिया भी फिट होगी। आयुक्त महोदय ने मण्डल से आये हुये सभी जिला क्रीडा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद स्तर से लेकर ग्राम पंचायत तक खेलों का आयोजन किया जाय, जिससे बच्चों में खेल के प्रति रूचि पैदा हो। खेल से जहां व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है वही उसके अन्दर रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। आयुक्त महोदय ने मण्डल स्तर पर खेल, विकास एवं प्रोत्साहन समिति अयोध्या मण्डल के गठन का अनुमोदन प्रदान किया तथा उक्त समिति का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय द्वारा जिले स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से जिले में प्रचलित पांच खेलों बैटमिंटन, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, हैंडबाल की भी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अयोध्या मण्डल अयोध्या श्रीमती चंचल मिश्रा को दिया है। इन आयोजन के धनराशि की व्यवस्था के प्रश्न पर आयुक्त महोदय ने कहा कि जिले में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के फण्ड या खाते में जो धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्राप्त होगी उसका 25 प्रतिशत भाग जनपदों को मण्डल के खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के कोष में जमा करना होगा और इस कोष में जमा धनराशि से मण्डलीय खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

बैठक में तय किया गया कि स्टेडियम परिसर में आने वाले व्यक्तियों द्वारा खेल अवस्थापना एवं इमारत की क्षति या तोड़ फोड़ करने पर नुकसान का आकलन कराकर जुर्माना राशि सहित सम्बंधित व्यक्ति को समिति में जमा करना होगा की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में आयुक्त महोदय की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी और लिये गये निर्णय से क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी को जिला क्रीडा अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में संजीव गुप्ता डीआईजी (उपाध्यक्ष), सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, चंचल मिश्रा क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी (सचिव एवं कोषाध्यक्ष) वेद प्रकाश मौर्य संयुक्त विकास आयुक्त, डा0 रमेश गोयल अपर निदेशक स्वास्थ्य, ए0के0 सिंह अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, गुरूदेव सहायक आयुक्त उद्योग, मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक, संजय कुमार यादव उपनिदेशक पंचायत, विकास कुमार सिंह डीआईओ नेहरू युवा केन्द्र, अनूप दूबे वरिष्ठ खिलाड़ी, धर्मेन्द्र सिंह जिला ओलम्पिक संघ सदस्य, इच्छाराम सिंह वरिष्ठ खिलाड़ी, राजेन्द्र प्रसाद यादव क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रो0जलवन्त सिंह प्रोफेसर स्पोर्ट काउंसिल डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि, मनोज कुमार गिरि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आदि उपस्थित थे।