मोदी सरकार चीन को 7.5 लाख करोड़ का व्यापार क्यों दे रही है…?

59
युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं-संजय सिंह
युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं-संजय सिंह

चीन से व्यापार बंद करे केंद्र सरकार. मोदी सरकार दुश्मन देश चीन को 7.5 लाख करोड़ का व्यापार क्यों दे रही है….? गलवान के बाद 31% आयात कैसे बढ़ा…?

संजय सिंह

लखनऊ- आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने गलवान, डोकलाम और अब तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनातनी का मामला सामने आने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि चीन लगातार हमारे देश में घुसपैठ कर देश की सुरक्षा में सेंध लगा रहा है और वर्तमान सरकार उसके साथ व्यापार कर देश के सैनिकों के बलिदान का मजाक उड़ा रही है. सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार दुश्मन देश चीन को 7.5 लाख करोड़ का व्यापार क्यों दे रही है ? साथ-साथ गलवान के बाद 31% आयात कैसे बढ़ा.? उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि चीन से केंद्र सरकार को व्यापार बंद कर देना चाहिए और हमारे देश के सैनिकों के साहस और बलिदान की कद्र करनी चाहिए.


सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलवान घाटी में हुई हिंसक संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात की थी लेकिन सरकार की अस्पष्ट आर्थिक नीतियों के कारण पिछले वर्षों में चीन से आयात 60% से ज्यादा हो चुका है. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में चीन का भारत के साथ कुल व्यापार 125. 66 अरब डालर रहा जो वर्ष 2020 की तुलना में 43. 3 प्रतिशत से ज्यादा है. सांसद संजय सिंह ने वर्तमान सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद पहलू है कि जब कि भारत सरकार की चीन से अस्पष्ट नीतियां न केवल चीन को मजबूत कर रही हैं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं भारतीय सेना के बलिदान को भी ठेस पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने हमेशा अपने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की है. उन्होंने नियम 267 के तहत सदन के अन्य कार्यों को स्थगित कर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस अति गंभीर विषय पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग भी की है ।