सत्ता के प्रत्याशियों को क्यों खदेड़ रही प्रदेश की जनताः अनिल यादव

97

लखनऊ । सपा नेता अनिल यादव अपने सहयोगियों के साथलखनऊ के केकेसी सपा कैंप कार्यालय से चलकर रेलवे कॉलोनी बंगला बाजार कृष्णा नगर आलमबाग सहित कई क्षेत्रों में मोहल्लों मैं कैंट के सपा प्रत्याशी राजीव गांधी के समर्थन में जनसंपर्क किया और वोट मांगा।इस दौरान सपा नेता ने समाजवादी पार्टी वाली सरकार में किए गए जनहित और विकास कार्यों को लेकर लोगों को अवगत कराया और कहा कि सपा सरकार में गरीबों के लिए निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था साइकिल वितरण उनके बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था सहित कई योजनाएं चलाई गई थी वही किसानों को कम मूल्यप्रचुर उपलब्धता के साथ खाद और दवाइयां कीटनाशक जैसी चीजें उपलब्ध कराई जाती थी रोजगार के तरह तरह आयाम उपलब्ध कराए गए थे साथ ही विद्युत व्यवस्था को लेकर जिस तरह से काम किया वह मौजूदा सरकार से बिल्कुल है अछूता है क्योंकि सपा सरकार ने कई विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया था वहीं शिक्षा व्यवस्था मौके पर बिल्कुल धारा स्याही हो गई है बेरोजगारी अपने चरम पर है भ्रष्टाचार आज कितना कभी नहीं रहा पूरे प्रदेश में सभी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी सजग है यह तो सिर्फ हाथरस और उन्नाव में घटित घटनाओं को देखकर ही पता चल जाता है। मौजूदा समय में प्रदेश की जनता समाजवादी सरकार बनाने जा रही है अगर किसी को संदेह है तो वह सिर्फ भाजपा सरकार से पूछे कि प्रदेश की जनता भाजपा प्रत्याशियों को चुनावी यात्रा के दौरान क्यों खदेड़ रही है कार्यक्रम में मौजूद लोगों में सुनील सिंह शिवा प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शशि यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अजय मनीष अविनाश राजेंद्र मिश्रा नीलू राजेंद्र सिंह राजा सहित कई लोग शामिल रहे।