संचारी रोगों के रोकथाम हेतु व्यापक जनजागरूकता

86

अयोध्या – मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये है कि संचारी रोगों के रोकथाम हेतु व्यापक जनजागरूकता के साथ साथ शहर से लेकर गांवों तक नाले, नालियों, झाड़ियों आदि को विशेष सफाई अभियान चलाकर कराया जाय। यदि सफाई बेहतर ढंग से होगी तो मच्छर जनित रोगों का प्रसार नही होने पायेगा।

सफाई के दौरान यह भी देखा जाए कि कही भी पानी एकत्र न होने पाये जहां पानी एकत्र होगा वही मच्छर पैदा होंगे और संचारी रोग फैलने की पूरी संभावना बनेगी। उन्होने कहा जन जागरूकता अभियान, सफाई अभियान के साथ साथ संचारी रोगों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाएं जीवन रक्षक दवाए, आक्सीजन, समन्वय व कम्युनिकेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो।

एन्टीलार्बा व अन्य कीटनाशक का दवाओं का छिड़काव निरन्तर कराया जाए। सुअर बाड़े को बस्ती से दूर रखने हेतु सम्बंधित पशुपालकों को निर्देश देने के साथ सुअर बाड़े में समय समय पर कीटनाशक व अन्य दवाओं का छिड़काव भी कराया जाए। उन्होंने कहा अभी से सभी प्रकार के एतिहात उठाये जाए।

एम0पी0 अग्रवाल ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि दिव्यांगों के लिए जनपद में जो भी उपकरण उपलब्ध हो उन्हें नियमानुसार उन दिव्यांग लाभार्थियों को तत्काल उपलब्ध कराये जाए जो उसके लिए पात्र हो। ताकि उनका समय से उपयोग हो सके और खराब न होने पाए इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अन्य योजनाओं में लाभार्थियों को देय उनके लाभों/उपकरणों/अनुदान का वितरण नियमानुसार तत्काल कराना सुनिश्चित करे ताकि लाभार्थी को समय से लाभ मिल सकें।