क्या अखिलेश यादव को वैक्सीन लगाएगी जनता…?

115

अखिलेश यादव को वैक्सीन लगाएगी जनता। डिप्टी सीएम ने अमरोहा, मुरादाबाद, संभल में चुनावी सभाएं की।दंगे नहीं होने से हिन्दू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी सुरक्षित हैंयूपी की जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी कर देगीकमल के फूल का बटन दबाने से राज्य की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा की गारंटीएक कमल के फूल का बटन दबाने से गरीब को मकान मिल जाएगा – उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता अब सपा को वैक्सीन लगाएगी। अमरोहा में पार्टी उम्मीदवार राजीव तरारा के समर्थन रैली में कहा कि जनता अब समाजवादी पार्टी को बूस्टर डोज भी लगाएगी।अमर सिंह डिग्री कॉलेज धनौरा शेरपुर रोड पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी की जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी बना देगी। उन्होंने सवाल किया कि बहुजन समाज पार्टी को कोई पूछ रहा है क्या। कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने वाला कोई मिल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा विकास न करके अपना स्वार्थ की सिद्ध कर सकते हैं। सत्ता प्राप्त होने पर जनता को भूल जाना इनकी फ़ितरत में है। इनके खून में है।  डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को प्रकाशवीर शास्त्री इण्टर कॉलेज, रहेरा हसनपुर, अमरोहा में विधानसभा हसनपुर में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित किया। जिसमें प्रत्याशी महेन्द्र खड़गवंशी को जनता से भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके बाद संभल में चंदौसी विधानसभा में श्रीमती गुलाबी देवी और मुरादाबाद विधानसभा में प्रत्याशी रितेश गुप्ता के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया।


कमल के फूल का बटन दबाने का मतलब है राज्य की 24 करोड़ की जनता की सुरक्षा की गारंटी। एक कमल के फूल का बटन दबाने से गरीब को मकान मिल जाएगा। एक बीमार व्यक्ति को उसके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा। 10 मार्च को जब दूसरी पारी यूपी में शुरू होगी। सिंचाई के लिए आपको बिजली का बिल नहीं देना होगा। उसे भाजपा की सरकार देगी। प्रतिभाशाली बच्चियों को एक स्कूटी मुफ़्त में दी जाएगी। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं परिवहन सेवा से यूपी में कहीं भी मुफ़्त मे यात्रा कर सकेंगी।सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए श्री मौर्य ने कहा कि आज सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उस बेटी की मां अखिलेश की गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तब उन्होंने उस मां की बात नहीं सुनी थी और अपने सपा नेता का बचाव कर रहे थे। यह उनकी नई सपा की हालत है। डिप्टी सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को कड़ा दंड और पीड़ित को न्याय दिए जाने की गारंटी दे रहा हूं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम “सबका साथ-सबका विकास करते हैं”। उन्होंने जनता से अपील की कि हमने भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगे नहीं होने से हिन्दू ही सुरक्षित नहीं बल्कि मुसलमान भी सुरक्षित हैं। अगड़ा-पिछड़ा,अनुसूचित वर्ग हमारे लिए त्रिवेणी है हम सबका विकास कर रहे हैं।