प्रभावी रणनीति और निरन्तर प्रयासों से कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में-मुख्यमंत्री

98

प्रदेश सरकार की प्रभावी रणनीति और निरन्तर प्रयासों से राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में । राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण के पश्चात जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा । जनपद अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं । प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1,85,793 कोरोना टेस्ट किए गए,अब तक 07 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड टेस्ट सम्पन्न । प्रदेश सरकार लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीका करण का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही । जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी है, उनसे सम्पर्क कर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित किया जाए । जनपद फिरोजाबाद डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों कीरोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ,दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 और आर0एम0एल0आई0एम0एस0 के 03-03 विशेषज्ञ चिकित्सकों की 03 टीम गठित कर जनपद फिरोजाबाद, मथुरा एवं आगरा भेजी  जाएं, विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम स्थानीय डॉक्टरों को मार्गदर्शन प्रदान करें । पंचायती राज्य और नगर विकास द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद केविद्यालयों में स्वच्छता-सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए,बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य पूरी तत्परता से संचालित किये जाएं


लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रभावी रणनीति और निरन्तर प्रयासों से राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण के पश्चात जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 31 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 227 है। जनपद अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,85,793 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 07 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।


प्रदेश सरकार लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी बाकी है, उनसे सम्पर्क स्थापित कर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 75 लाख 34 हजार 131 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।फिरोजाबाद मंे डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आवश्यकता अनुसार इसमें बढ़ोत्तरी की जाए। फिरोजाबाद जनपद की स्थिति पर 24 घण्टे नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों एवं परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें मदद प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे वे बीमारियों के प्रारम्भिक लक्षण होने पर ही तत्काल निकटतम अस्पताल से सम्पर्क करें।


डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए जनपद लखऊ के एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 और आर0एम0एल0आई0एम0एस0 के 03-03 विशेषज्ञ चिकित्सकों की 03 टीम गठित कर जनपद फिरोजाबाद, मथुरा एवं आगरा भेजी जाएं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों को मार्गदर्शन प्रदान करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एचं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ स्वछता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष अभिान चलाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों सहित सभी सम्बन्धित कर्मियों का सक्रिय सहयोग लिया जाए। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लोगों को पानी उबालकर और छानकर पानी पीने के लिए जागरूक किया जाए। क्लोरीन की गोलियां भी वितरित की जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतीराज विभाग और नगर विकास विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में स्वच्छता-सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। यह सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में त्वरित रूप से प्रारम्भ कर दिए जाएं। निगरानी समितियों को एक्टिव किया जाए। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में स्वास्थ्य एवं नगर विकास के कतिपय अधिकारियांे द्वारा दायित्व निर्वहन में लापरवाही अनियमितता की पुष्टी हुई है। प्रकरण का परीक्षण कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य पूरी तत्परता से संचालित किये जाएं। प्रभावित लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए। इन्हें राशन व फूड पैकेट सहित सभी आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 सहित आपदा प्रबन्धन टीमें पूरी तरह सक्रिय मोड में रहें।