मोदी सरकार में महिलायें और बच्चियां सुरक्षित नहीं-प्रमोद तिवारी

99

नूतन वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें स्वीकार करें ।


प्रमोद तिवारी सांसद, राज्य सभा, एवं सदस्य, स्टीयरिंग कमेटी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नये साल- 2023 के आगमन पर ‘‘प्रथम दिन’’देश वासियों को कामर्षियल गैस सिलेण्डर की कीमत में रु. 25.00 (पच्चीस रुपये) प्रति सिलेण्डर की वृृद्धि करके ‘‘नये साल का तोहफा’’ दिया है। जब भी काॅमर्षियल गैस सिलेण्डर महंगा होता है तब हर उपभोक्ता को किसी न किसी रूप में उसका अंषदान देना पड़ता है । ‘‘मोदी सरकार’’ आम आदमी की जेब पर डाका डालकर अडानी और अंबानी जैसे अपने चन्द मित्र पंूूॅजीपतियों की जेब भर रही है, जनता के दुःख दर्द से उसका कोई सरोकार नहीं है ।


यह वही माननीय मोदी जी है जिन्होंने चुनाव के दौरान सिंहनाद करते हुये कहा करते थे कि ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’, लेकिन मोदी सरकार में जनता के अच्छे दिन तो नहीं आये बल्कि उसके ‘‘बुरे दिन’’ जरूर आ गये हैं। चाहे महंगाई बढ़ाकर, चाहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी करके, तथा चाहे छुट््टा जानवरों से किसानों की गाढ़ी कमाई की फसलों को नष्ट कराकर- हर स्तर पर ‘‘मोदी सरकार’’ ने जनता के सामने परेषानी खड़ी कर दी है ।आज चाहे देष का किसान हो, नौजवान हो, रेहड़ी – ठेला लगाने वाले हों, या फिर छोटे और मध्यम उद्यमी हों, सबके सामने दिन प्रतिदिन भीषण समस्यायें उत्पन्न हो गयी है । माननीय मोदी जी प्रति वर्ष दो करोड़ युवकों को रोजगार देने का वायदा किया करते थे, किन्तु देश के तमाम संस्थान कौड़ियों के दाम बेंच दिये जिससे लोगों को रोजगार तो मिला नहीं बल्कि जो रोजगार थे उनके भी रोजगार छिन गये, एक तरफ देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ महंगाई बढ़ाकर ‘‘मोदी सरकार’’ जनता की दो वक्त की रोटी भी छीनने का काम कर रही है।


श्री तिवारी ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश के खेल मन्त्री संदीप सिंह पर एक जूनियर महिला कोच द्वारा छेंड़खानी/ यौन शोषण करने का जो धिनौना आरोप लगाया गया है, वह निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है, इससे भारतीय जनतापार्टी का चाल, चरित्र उसका असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है । ये हरियाणा के पांॅचवे मन्त्री है जिन पर यौन उत्पीड़न का गम्भीर आरोप लगा है, और सभी हटाये गये। श्री तिवारी ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह सरेआम एक स्कूटी सवार लड़की को नश में धुत कार सवार 5 युवकों द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटा गया है, और उसकी मौत हो गयी, वह स्पष्ट तौर पर दर्षाता है कि देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है ? जहांॅ पर देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं देष के गृृह मन्त्री स्वयं रहते है जब वहांॅ पर महिलायें सुरक्षित नहीं है तो देष के अन्य हिस्सों में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या   है ? ‘‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’’ का नारा देने वाली ‘‘मोदी सरकार’’ में महिलायें और बच्चियांॅ कितनी सुरक्षित है ? इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।


प्रमोद तिवारी ने कहा है कि नये साल के प्रारमभ होते ही जम्मू काष्मीर में आतंक घटना हुई जिसमें 4 लोगों की जाति और धर्म पंूॅछकर तथा आधार कार्ड देखकर उनकी नृृषंसतापूर्वक हत्या कर दी गयी। आज सुबह जिस तरह बम धमाके में कई लोग घायल हुये उससे जम्मू काष्मीर में भय और आतंक का वातावरण व्याप्त हो गया है । सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में पलने वाले नेता जिस तरह नफरत और घृृणा फैला रहे है उसकी कीमत घाटी में रहने वालों को चुकानी पड़ रही है।एक तरफ धारा- 370 को हटाकर घाटी में अमन- चैन स्थापित करने का झंॅूठा शंखनाद माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. गृृह मन्त्री जी कर रहे है वहीं दूसरी तरफ हिंसक गतिविधियांॅ लगातार बढ़ रही है, इससे उनका दावा पूरी तरह खोखला साबित होता है । भारतीय सेना में दम – खम है, साहस है परन्तु केन्द्र सरकार की गलत नीतियांॅ एवं तुष्टीकरण के कारण जम्मू काष्मीर में आतंकवाद नियंत्रित नहीं हो पा रहा है । भारतीय जनतापार्टी जब भी सत्ता में आती है या किसी अन्य को समर्थन देती है, जैसे वर्ष 1990- 91 में उसने स्व. विष्वनाथ प्रताप सिंह जी को समर्थन दिया था, अथवा स्वयं सत्तारूढ़ होती है तो आतंकवाद हमेषा बढ़ता है ।श्री तिवारी ने प्रदेष वासियों को नये साल 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।