महिला कैदी चन्द्रोदय के समय बैरकों में कर सकेंगीं पूजा-पाठ: श्री धर्मवीर प्रजापति

93
25000 जवानों का पुलिस विभाग में पुनर्समायोजन
25000 जवानों का पुलिस विभाग में पुनर्समायोजन

धर्मवीर प्रजापति ने करवा चौथ पर्व पर जेलों में नियमानुसार समुचित व्यवस्था किये जाने के दिए निर्देश। महिला कैदी चन्द्रोदय के समय बैरकों में कर सकेंगीं पूजा-पाठ।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रमुख सचिव कारागार एवं जेल महानिदेशक को निर्देशित किया है कि करवा चौथ के पावन पर्व पर प्रदेश के समस्त कारागारों में निरूद्ध सुहागिन महिलाओं की भावनाओें के अनुरूप करवाचौथ मनाने के लिए नियमानुसार समुचित व्यवस्था कराया जाये।कारागार मंत्री ने निर्देशों में यह भी कहा है कि करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिला बंदियों को चन्द्रोदय के बाद विधिवत दर्शन-पूजन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए एवं इस पर्व को पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाये जाने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन महिलाओं के पति जेलों में निरूद्ध हैं उन्हें अपने पतियों से जेल मैनुअल में की गई व्यवस्थाओं के अनुसार मुलाकात करने की भी व्यवस्था करायी जाए।