झूलेलाल अखंड ज्योति की पूजा अर्चना से होती हैं मनोकामनाएं पूर्ण

94

सिंधी समाज का महापर्व चालिहा महोत्सव,झूलेलाल अखंड ज्योति की पूजा अर्चना से होती मनोकामनाएं पूरी,प्रसाद वितरण के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन।

राकेश यादव

लखनऊ। चालिहा पर्व आज 40 दिन पूरे होने पर भगवान झूले लाल जी की महाआरती का आयोजन किया गया। रात 8 बजे शिव शान्ति आश्रम, इंदिरानगर, राजाजीपुरम सहित सभी सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में मंदिरो और घरों में भगवान झूलेलाल जी की महाआरती कर प्रदेश सहित पूरे देश भर में उन्नति और तरक्की की कामनाएं की गई। माना जाता है की चालिहा में 40 दोनो तक भगवान झूलेलाल जी की अखंड ज्योति की पूजा अर्चना करने पर मनोकामनाएं पूरी होती है। चालिहा महोत्सव जीवन को सुखी बनाने और लोक कल्याण के लिए मनाया जाता है।

चालिहा महोत्सव में महिलाएं व्रत भी रखती है। सिंधी समुदाए के अशोक चांदवानी, सतेन्द्र भवनानी रतन मेघानी ने संयुक्त रूप से बताया की लखनऊ में आज सिंधी समाज ने सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में भगवान झूलेलाल जी का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कल 25 अगस्त को बहिरांण साहिब की पूजा अर्चना कर गोमती में प्रवाह किया जाएगा।

इस खास मौके पर सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री श्याम कृषनानी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी सतीश आडवाणी दिनेश रायचंदानी ,मोहित जसवानी , हंसराज राज्यपाल राजू जसवानी नीरज राज्यपाल सहित सभी ने चालिहा की लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के सिंधी समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां दी है।

कल 25 अगस्त को झूले लाल मैदान में सिंधी समाज के परिवार अपने अपने क्षेत्रों से बड़ी तादात में पहुंच कर भगवान झूले लाल जी की पूजा अर्चना बहिरांण विसर्जन करेंगे। कल होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी। जहां भगवान झूले लाल जी के गीत भी गाए जायेंगे।