डिप्टी सीएम के शिलापट्ट की पूजा

238
डिप्टी सीएम के शिलापट्ट की पूजा
डिप्टी सीएम के शिलापट्ट की पूजा


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के शिलापट्ट पूजा, श्रद्धालु चढ़ाते रहें फूल प्रसाद,छू रहें पैर। मंदिर में देवी दर्शन के बाद भक्त चढ़ा रहें शिलान्यास पट पर भी फूल। डिप्टी सीएम के शिलापट्ट की पूजा

विनोद यादव

उन्नाव। कुशहरी देवी मंदिर के वायरल वीडियो की हर कोई चर्चा कर रहा है। दरअसल, इसमें श्रद्धालु मंदिर परिसर में लगे उपमुख्यमंत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख के नाम के पत्थरों को पूजते नजर आ रहे हैं।गौरतलब हो कि उन्नाव जिले के नवाबगंज ब्लॉक के कुसुंभी स्थित कुशहरी देवी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दर्शनार्थी मंदिर परिसर में लगे जिले के पूर्व सांसद व मौजूदा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह के लोकार्पण शिलापट की पूजा कर रहे हैं।साथ ही, शिलापट्ट पर फूल चढ़ते नजर आ रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर अपने कमेंट भी दे रहे हैं।

उन्नाव के नवाबगंज में स्थापित मां दुर्गा-कुशहरी देवी मंदिर पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से भक्त माता के दर्शन करने आते हैं। वहीं, इस मंदिर में लगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के शिलापट्ट की भी लोग पूजा कर रहे हैं। यहां पर आए भक्त भगवान के साथ-साथ ब्रजेश पाठक के शिलापट्ट पर भी फूल चढ़ा रहे हैं, अगरबत्ती जला रहे हैं और पैर भी छू रहे हैं। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

READ MORE–मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों को शिक्षा

डिप्टी सीएम के शिलापट्ट की पूजा

महिलाएं शिलापट पर चढ़ा रही हैं फूल-प्रसाद। वह परिक्रमा लगाते हुए पुष्प अर्पित करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिलाएं इन लोकार्पण शिलापट पर भी फूल चढ़ाते नजर आ रही हैं। लोगों ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु माता कुशहरी देवी का बड़ा मंदिर है।

मान्यता है कि कुशहरी देवी मंदिर की स्थापना भगावान राम के पुत्र कुश ने की थी। इसी लिए कुशहरी देवी के नाम से प्रख्यात हैं। इस मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते हैं। अब सवाल यह हैं कि इस आधुनिकता के युग में जहां तैतिस कोटि देवी देवताओं की मान्यता हैं कि ओ पत्थर की बनी मूर्तियों में विराजमान हैं। तो ऐसे में क्या यह पढ़ा लिखा शोषित वंचित दलित पिछ़डा तबका भी क्या इस तरह की पोगापंथी और आडम्बर की तरफ धर्म भीरु बनता जा रहा हैं। यदि ऐसा नहीं हैं तो आखिर ओ कौन से लोग हैं जिन्होंने लगें शिलापट्ट को भी फूल माला और प्रसाद का ढो़ग रचाने का कार्य किया। आखिर किसी न किसी की तो चाल रही होगी ऐसा कार्य करने के लिए आज इस इक्कीसवीं सदी के इस युग में भी लोगों को इतनी समझ नहीं की मंदिर के अंदर पूजा होती हैं या बाहर लगे शिलापट्ट की।

श्रद्धालुओं की आस्था ऐसी है कि… इसी के पास नवाबगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह का भी शिलापट लगा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हाईमास्ट लाइट लगवाई थी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था ऐसी कि यहां उन्हें जो भी प्रतिमा या शिला मिलती है। डिप्टी सीएम के शिलापट्ट की पूजा