अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीपीओ में आयोजित योग शिविर

92

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ जीपीओ में आयोजित योग शिविर एवं एक विशेष सचित्र विरुपण जारी किया गया।

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति को
जागरूक करने के उद्देश्य से लखनऊ जीपीओ के प्रांगढ़ में आज योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये संबोधन से हुआ।जिसमें उन्होंने ‘योग से सहयोग तक’ का मंत्र दिया जिसके उपरान्त चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ लखनऊके.एस.बाजपेयी जी की अगुवाई एवं योग केन्द्र से आये अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित कार्यक्रम में जीपीओ लखनऊ के कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया।

भारतीय डाक विभाग द्वारा सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वृहद रूप से मनाते हुये 21-06-2021 को एक विशेष सचित्र विरुपण भी जारी किया गया। इसी क्रम में लखनऊ जीपीओ में दिनांक 21-06-2021 को प्राप्त 21447 डाक पत्रों में विशेष सचित्र विरूपण तथा स्लोगन ‘Be With Yoga, Be At Home’ लगाकर डाक के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही
साथ 832 विशेष सचित्र विरुपण तथा स्लोगन ‘Be With Yoga, Be At Home’, स्टैम्प संग्रहण के
कलात्मक शौक रखने वाले डाक टिकट संग्रहकर्ताओं द्वारा प्राप्त किया गया। फिलैटली के अंतर्गत योग वर्षों से एक लोकप्रिय विषय होने के कारण उक्त विशेष विरुपण को डाक टिकट संग्रहकर्ताओं द्वारा सराहा गया।