योगा फाॅर वेलनेस

103

मुख्यमंत्री ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसरपर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर परकार्यक्रमों को घर पर रहकर ही सम्पन्न किया जाए,7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘योगा फाॅर वेलनेस’।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 07वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि योग भारत की प्राचीन विधा तथा हमारी ऋषि परम्परा का प्रसाद है। योग के माध्यम से जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण सम्भव है।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रमों को घर पर रहकर ही सम्पन्न किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है। योग, नकारात्मकता को दूर करने तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं निरोग रहने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। 07वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘योगा फाॅर वेलनेस’ निर्धारित किया गया है। इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केन्द्रित होगा।