योगी मंत्रिपरिषद के निर्णय

204

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

 

जनपद वाराणसी में वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग के चैनेज 4.310 से 12.910 तक 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (लम्बाई 8.600 कि0मी0) कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत के व्यय का प्रस्ताव स्वीकृत।


मंत्रिपरिषद ने जनपद वाराणसी में वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग (एस0एच0-87) के चैनेज 4.310 से 12.910 तक 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (राज्य मार्ग संख्या-87) (लम्बाई 8.600 कि0मी0) कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत 26910.60 लाख रुपए के व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।  


जनपद वाराणसी में वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग (एस0एच0-87) के चैनेज 0.00 से 4.310 तक का भाग सघन शहरी भाग है। प्रश्नगत मार्ग का चैनेज 4.310 मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग से चांदपुर चौराहा (कलेक्ट्री फार्म) पर स्थित है। मार्ग के चैनेज 4.310 से 12.910 तक का भाग चांदपुर चौराहा (कलेक्ट्री फार्म) से वाराणसी रिंग रोड फेज-2 को जोड़ता है। मार्ग का यह भाग रिंग रोड एवं विश्वविख्यात कालीन निर्माण केन्द्र भदोही से वाराणसी शहर का प्रवेश मार्ग है।


इस मार्ग पर इण्डस्ट्रीयल एरिया चांदपुर, लोहता, भट्ठी कोरौता, अकेलवां परमपुर इत्यादि घने आबादी वाले बाजार स्थित हैं, जिसके कारण प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं मार्ग से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग के 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने से वाराणसी शहर होने वाले भारी जाम से आम जनता को निजात मिलेगी तथा जनपद का सर्वांगीण विकास होगा।

जनपद वाराणसी में मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के चैनेज 0.000 से 10.200 के मध्य सर्विस लेन के साथ 6-लेन तथा चैनेज 10.200 से 11.180 के मध्य 4-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत के व्यय का प्रस्ताव स्वीकृत-


मंत्रिपरिषद ने जनपद वाराणसी में मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग (राज्य मार्ग सं0-120) के चैनेज 0.000 से 10.200 के मध्य सर्विस लेन के साथ 6-लेन तथा चैनेज 10.200 से 11.180 के मध्य 4-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (लम्बाई 11.180 कि0मी0) कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत 41253.32 लाख रुपए के व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।  यह मार्ग जनपद वाराणसी के बी0एच0यू0, डी0एल0डब्ल्यू0, वाराणसी कैण्ट रेलवे एवं बस स्टेशन, सारनाथ, चन्दौली, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। जनपद वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सारनाथ व बाबा काशी विश्वनाथ मन्दिर होने के कारण अतिविशिष्ट महानुभावों, विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष तथा देश-विदेश से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद में बना रहता है। मार्ग पर यातायात घनत्व अत्यधिक होने के कारण प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है। मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने से यातायात सुगम हो जाएगा तथा जाम की समस्या से निजात मिलेगी।