योगी कैबिनेट विस्तार 1 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

116

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज योगी सरकार अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. जिसमें सबसे पहले जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे। दूसरे नम्बर पर छत्रपाल सिंह गंगवार ले रहे शपथ,यूपी की संगीता बिंद गाजीपुर सदर विधायक राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली पहली बार बनी थी विधायक.

यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जिन्हें मंत्री मनाया गया है उनका विवरण
1) जितिन प्रसाद (शहाजहांपुर) – (ब्राह्मण – सवर्ण)
2) संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर) – (मल्लाह ओबीसी)
3) धर्मवीर प्रजापति (आगरा) – (कुम्हार – ओबीसी)
4) पलटूराम (बलरामपुर) – (अनुसूचित जाति)
5) छत्रपाल गंगवार (बरेली) – (कुर्मी – ओबीसी
6) दिनेश खटिक (मेरठ) – (दलित – एससी)
7) संजय गोंड (सोनभद्र) – (अनुसूचित जनजाति – एसटी)

शपथ ग्रहण समारोह में राजपाल के साथ मुख्यमंत्री पहुंचे.
उत्तर प्रदेश योगी कैबिनेट विस्तार का शुभारंभ.
जितिन प्रसाद योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.
जितिन प्रसाद राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं योगी सरकार में उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
अभी हाल ही में 9 जून को उन्होंने कांग्रेसी से इस्तीफा देकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे.


छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली के धन खेड़ा गांव के निवासी बहेड़ी विधानसभा से विधायक हैं इन्होंने योगी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री पद की शपथ ली 2017 में एसपी कैंडिडेट को इन्होंने हराया था बरेली के धनकौड़ा गांव के रहने वाले हैं.
पलटू राम बलरामपुर सदर से विधायक ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली
जमीन से जुड़े नेता के रूप में पलटू राम की पहचान है.
संगीता बलवंत बिंद गाजीपुर सदर सीट से विधायक यह पहली बार विधायक चुनी गई हैं निषाद समुदाय से आती हैं बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुई थी पैसे से लेखिका हैं इन्होंने कई किताबें लिखी हैं योगी कैबिनेट विस्तार में आज इन्होंने राज मंत्री पद की शपथ ली.
संजीव कुमार ने योगी कैबिनेट विस्तार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली
दिनेश खटीक ने योगी मंत्रिमंडल विस्तार में राज मंत्री पद की शपथ ली मेरठ में हस्तिनापुर से विधायक हैं 2017 में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए आर एस के कार्यकर्ता भी रहे हैं.
बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराकर दिनेश खटीक विधायक निर्वाचित हुए थे.
धर्मवीर प्रजापति ने योगी कैबिनेट विस्तार में राज मंत्री पद की शपथ ली धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के मनोनीत सदस्य हैं आगरा के रहने वाले हैं आर एस एस में स्वयंसेवक रहे हैं 2002 में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री भी थे 2019 में उन्हें माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीसरे विस्तार में आज 7 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.
मोदी कैबिनेट विस्तार से समस्त सीटें फुल की जा चुकी हैं.