योगी सरकार का अन्याय अत्याचार चरम पर-संजय सिंह

141
गुजरात लूटने के लिए पीएम मोदी ने दी खुली छूट-संजय सिंह
गुजरात लूटने के लिए पीएम मोदी ने दी खुली छूट-संजय सिंह

कानपुर कांड- योगी सरकार पीड़ित व्यक्ति का बेहतर इलाज कराए और परिवार को दे मुआवजा । आप” प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, AAP सांसद संजय सिंह ने पीड़ित परिवार को दी 50 हजार रुपये की सहायता राशि। योगी सरकार का अन्याय अत्याचार चरम पर, गरीबों पर योगी की पुलिस कर रही है गुंडागर्दी। अमीरों के सामने घुटने टेकने वाली भाजपा सरकार में गरीबों का पैर कटवा दिया जा रहा। गरीब के सब्र का बांध जब टूटता है तो बड़ी से बड़ी सत्ता और सरकार को उखाड़ फेंकता है। गुंडागर्दी करने वाले पुलिस वालों को नौकरी से तत्काल बर्खास्त किया जाए । पटरी पर दुकान लगाने का दर्द मैं जानता हूँ क्यूंकि उनके लिए मैंने संघर्ष किया है।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में एक असहाय पटरी दुकानदार को पुलिस वालों ने उठाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जहां एक तेज रफ्तार मेमो ट्रेन ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी जिसमें वह अपने दोनों पैर खो बैठा है। योगी सरकार की पुलिस के इस बर्बर रवैय्ये पर आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ के राज में गरीब होना अपराध हो गया है अमीरों के सामने घुटने टेकने वाली सरकार में गरीबों का पैर कटवा दिया जा रहा है योगी सरकार का अन्याय अत्याचार चरम पर है गरीबों पर योगी की पुलिस गुंडागर्दी कर रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गरीबों पर इतना अत्याचार न करो कि गरीब के सब्र का बांध टूट जाए गरीब के सब्र का बांध जब टूटता है तो बड़ी सी बड़ी सत्ता और सरकार को उखाड़ फेंकता है । योगी सरकार में जरा भी शर्म है तो पीड़ित का अच्छे से अच्छा इलाज कराएं और परिवार को उचित मुआवजा दें, गुंडागर्दी करने वाले पुलिस वालों को नौकरी से तत्काल बर्खास्त किया जाए । इसी के साथ आप सांसद संजय सिंह के निर्देश पर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सांसद संजय सिंह की तरफ से 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।


संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी गरीबों पर अत्याचार कर के आप को कोई स्वर्ण पदक नहीं मिल जायेगा बल्कि यही ग़रीब जनता आपका तख्ता पलट देगी. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति इरफ़ान का गुनाह बस इतना था कि वो टमाटर का ठेला लगाता था और पुलिस वाले ने इसका सामान रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सामान उठाने के लिए जब इरफ़ान ट्रैक पर गया तो ट्रेन की चपेट पर आकर दोनों पैर कट गए। संजय सिंह ने कहा कि पुलिस बर्बरता का यह कोई नया रूप नहीं है बल्कि भाजपा सरकार में निर्दोष पर अत्याचार करने में पुलिस को कानूनी लाइसेंस प्राप्त है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री बताएँगे कि बिना पैरों के इरफ़ान का जीवन अब कैसे कटेगा, कौन उसके परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करेगा. सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जंगलराज बन चुका है जहां किसी भी माननीय संवेदनाओं के लिए कोई जगह नहीं है और इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार यहां का पुलिस प्रशासन और उसको संरक्षण देने राज्य की भाजपा सरकार है ।