निषाद राज और भगवान राम का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी है- योगी

135
  • श्री रामजन्मभूमि को सपा, बसपा व कांग्रेस ने विवादित करने का काम किया ।
  • हमने लंबां संघर्ष करके लड़ाई जीती और अब भव्य राममंदिर बन रहा है ।
  • ऋंगवेरपुर में भी निषाद राज और भगवान राम का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी है ।
  • हमारे नेता स्व. कल्याण सिंह ने मछुआरों को पट्टा देने का काम किया ।
  • सपा-बसपा ने इसे साजिशन बंद कराया, अब फिर हमारी सरकार ने इसे शुरू कराया है ।

हिमांशु दुबे

लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर मैदान में भाजपा एवं निषाद पार्टी द्वारा आयोजित सरकार बनाओं अधिकार पाओं रैली को सम्बोधित किया। विशाल जनसमूह के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने भी रैली को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री धर्मेन्द्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, कंेद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, संासद राजवीर सिंह राजू भैय्या, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री बाबू राम निषाद की उपस्थिति में विशाल महारैली ने विजय शंखनाद किया। 


सपा, बसपा और कांग्रेस ने प्रभु श्री रामजन्मभूमि को विवादित करने का काम किया। वहीं हमने लंबा संघर्ष करके लड़ाई जीती और अब भव्य राममंदिर बनाया जा रहा है। हमारी सरकार के इस काम से निषाद समाज सबसे ज्यादा प्रसन्न है। क्योंकि जब राम बनवास जा रहे थे तो निषाद राज ने उन्हें अपने राज्य में ठहरने का निवेदन किया था। निषाद राज और प्रभु राम के प्रेम का साक्षी बनाने के लिए हमारी सरकार ऋंगवेरपुर में निषाद राज और भगवान राम का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी कर रहा है। भाजपा-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रैली में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की रणनीति से 2019 में भारी सफलता पाई थी। उस समय बुआ-बबुआ के गठबंधन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कौन होगा जो प्रभु राम को याद न करता हो। लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने रामजन्मभूमि को विवादित करने का काम किया। 


उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पहली बार जब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने सीमा रेखाओं को सुरक्षित किया। कश्मीर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी धारा 370 को समाप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015-2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद की हत्या कराने की साजिश रची। उस समय हम लोगों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराने और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया। आगे भी हमारी सरकार निषाद समाज के साथ ईमानदारी के साथ खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय को ग्रामीण क्षेत्र में मछली का पट्टा दिलाने का काम हमारे नेता स्व. कल्याण सिंह ने शुरू किया था। सपा-बसपा ने इसे बंद करने का काम किया लेकिन हमारी सरकार ने इसे फिर से शुरू किया है। हमारे गठबंधन से सपा, बसपा और कांग्रेस को पीड़ा होना स्वाभाविक है। लेकिन हम लोगों को मिलकर इनके षड़यंत्रों से बचना होगा। उन्होंने निषाद समाज को आस्वस्त किया कि वह किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। लेकिन पिछली सरकार में जिस तरह माफिया राज था उस पर हमारा उन लोगों का बुलडोजर चलता रहेगा


भाजपा-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सपा, बसपा और कांग्रेस को आरक्षण मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि हमें बेईमान वाला आरक्षण नहीं बल्कि संविधान वाला आरक्षण चाहिए। हमें रूकाऊ नहीं टिकाऊ आरक्षण चाहिए। योगी सरकार ने इस मामले पर सार्थक पहल की है हमारा आरक्षण मामला अब निर्णायक स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि हमें चौकन्ना रहना है क्योंकि सपा-बसपा और कांग्रेस गिद्ध की तरह हमारे आरक्षण को रुकवाने के प्रयास में हैं। 

  • रूकाऊ नहीं हमें टिकाऊ आरक्षण, बेईमान वाला नहीं संविधान वाला आरक्षण चाहिए ।
  • योगी सरकार के प्रयास से निर्णायक स्तर पर पहुंचा आरक्षण मामला- संजय निषाद
  • पहले आरक्षण साइकिल लिखकर देता तो हाथी कोर्ट से स्टे ले आता था ।
  • सत्त्तर साल से निषाद समाज को बेईमानों ने ठगा अब न्याय मिलेगा क्योंकि योगी वकील भी हैं और जज भी ।


निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर पिछली सरकारें ढुलमुल रवैया अपनाती रहीं। ऐसा लिखकर देते कि कोर्ट में जाकर रुक जाए। साइकिल लिखकर देता था हाथी स्टे ले लेता था। उन्होंने जनता से पूछा कि आपको अब बेईमान वाला आरक्षण चाहिए कि संविधान वाला आरक्षण चाहिए। उन्होंने बताया कि संविधान में केवट-मल्लाह नहीं लिखा है वहां मंझवारा और तुरैहा लिखा है। पिछली सरकारों ने संविधान को खाने का काम किया। पिछली सरकारों ने संविधान के पन्ने को बर्बाद किया। उस समय हमारी संख्या 70 लाख होती थी उन पार्टियों ने अपनी कलम से हम लोगों को मारकर तीन हजार कर दिया। उन्होंने कहा कि इन साइकिल, हाथी और पंजे वाली पार्टियों को अगर मारना है तो इनके निशानों की तरफ देखना नहीं है।

इन पार्टियों ने हमें संविधान से कोसों दूर किया। योगी सरकार ने सार्थक पहल किया है निर्णायक स्तर पर हमारा आरक्षण व्यवस्था आ चुकी है। भाजपा सरकार हमारे आरक्षण पर काम कर रही है। पिछली सरकारों ने हमें रुकाऊ आरक्षण दिया था और हमें टिकाऊ आरक्षण मिलेगा। पिछली सरकारें गिद्ध की तरह से हमारे आरक्षण को रुकवाने का प्रयास में हैं। अब हमारे मंच पर खुद जज और खुद मालिक बैठे हैं ऐसे में हमें अब टिकाऊ आरक्षण मिलना तय है। अब एनडीए की सरकार बनाना है और अपना अधिकार वापस पाना है। 
उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर 2016 में हम आए थे और तीस साल पुराने जंगलराज सपा-बसपा साइकिल-हाथी को भगाया था। इन पार्टियों को इसलिए हटाया कि निषाद समाज के महेन्द्र सिंह राजपूत, जयपाल कश्यप, बहन फूलन देवी हो या जमुना निषाद जैसे नेता आए। तो उनकी आवाज को दबाने के लिए उनको धरती से हटाने का काम किया गया। बाद में जब समाज मेरा गुस्से में आया और तो इन लोगों को गद्दी से उतार फेंका।


उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने धमकी दी है कि समाज का डॉ संजय निषाद आखिरी नेता हैं। लेकिन हमको इनकी सरकारों को अंतिम बना देना है। योगी सरकार ने हमें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। योगी जब सांसद थे तो आपके मुद्दे की वकालत सड़क से संसद तक की। तब हम लोग कुछ नहीं थे लेकिन योगीजी ने आपकी लड़ाई की आवाज दिल्ली तक पहुंचाई। जब रेल रोको आंदोलन हुआ तो उसमें समाजवादी पार्टी ने गोली चलवाई थी। हम लोगों को परेशान करने के लिए फर्जी तरीके से 302 का मुकदमा भी लाद दिया। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उस समय साथ दिया तब वह हमारे वकील थे आज वह हमारे जज हैं। भाजपा ने वादा किया है जो आपके ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं वह सब वापस किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि निषादराज के किले को कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार ने एक ईंट भी नहीं दिया। लेकिन योगी सरकार ने निषादराज के किले को पर्यटन स्थल घोषित कराया अब इस किले में निषादराज की मूर्ति लगाई जा रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि योगी सरकार अपने पाठ्यक्रम में भगवान राम और निषादराज के बारे में भी बताएगी कि जब यह दोनों मिले तो देश में शांति आई थी। प्रधानमंत्री ने मत्स्य योजना में बड़ा हिस्सा मछुआरों को देकर समाज के लिए काम किया है।