योगी जी “काठ की हाँड़ी बार-बार नहीं चढ़ती”-वंशराज दुबे

85

05 साल में 05 लाख युवाओं को नौकरी देने के सीएम योगी वाले बयान परआप के छात्र विंग अध्यक्ष ने किया पलटवार।उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस सरकार में UPSSSC के तहत निकाली गई 12 भर्तियां आज भी लंबित हों, 2 शिक्षक भर्ती में, एक में 22k सीट रिक्त हों और एक में आरक्षण घोटाला हुआ हो, ऐसी सरकारों पर जनता विश्वास नहीं करेगी । चुनाव के नतीजे झूठ की बिसात बिछाने वालों को देंगे उनकी करनी का जवाब।

महेंद्र सिंह

लखनऊ। 05 साल में 05 लाख युवाओं को नौकरी देने का दावा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए AAP उत्तर प्रदेश छात्र विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि 2017 में झूठ की बुनियाद पर UP में सत्ता हासिल कर सरकार बनाने वालों को,ज्ञात हो कि “काठ की हाँड़ी बार–बार नहीं चढ़ती” । उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस सरकार में UPSSSC के तहत निकाली गई 12 भर्तियां आज भी लंबित हों, 2 शिक्षक भर्ती में, एक में 22k सीट रिक्त हों और एक में आरक्षण घोटाला हुआ हो। ऐसी सरकारों पर अब जनता विश्वास नहीं करेगी।

वंशराज दुबे ने कहा कि भ्रष्टाचारियों की सरकारों से अब यूपी की जनता ऊब चुकी है। भ्रष्टाचार, नफरत, घृणा की राजनीति के विरुद्ध यूपी में आम आदमी पार्टी ने जो लोकतान्त्रिक युद्ध छेड़ा है उसका परिणाम जनता ठीक से सभी विपक्षी दलों को इस बार के चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकारों के भ्रष्टाचारों और जनता के साथ लगातार किये गये छलावों को देखते हुए अपने मनिफेस्टो में उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले की जांच कराए जाने को सबसे पहले जगह दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लिए आम आदमी पार्टी ही एक गारंटी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरियां हर साल युवाओं को दी जाएंगी। इतना ही नहीं 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह जब तक नौकरी नहीं मिल जाती तब तक देने का वादा हमने जनता से किया है। उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी को वोट देने और विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब झूठ की बिसात पर सरकार बनाने वालों पर आम आदमी पार्टी यूपी में झाडू लगाने आई है। चुनाव में आने वाले नतीजे इसको साबित कर देंगे।