योगी सरकार क्रिमिनल फ्रेण्डली सरकार-बृजलाल

155
योगी सरकार क्रिमिनल फ्रेण्डली सरकार-बृजलाल
योगी सरकार क्रिमिनल फ्रेण्डली सरकार-बृजलाल

योगी सरकार क्रिमिनल फ्रेण्डली सरकार। योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर इक़बाल खत्म।राजधानी के कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या योगी सरकार क्रिमिनल फ्रेण्डली सरकार-बृजलाल

लखनऊ।
अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह फेल साबित हुई है। यह सरकार ‘‘ क्रिमिनल फ्रेंडली सरकार ’’ बनकर रह गई है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में अपराधी की गोली मारकर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि राजधानी के कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या व इस गोली कांड में एक बच्ची तथा सिपाही के घायल होने की घटना योगी सरकार के खत्म हो चुके इक़बाल का खुला उदाहरण है। जिस प्रकार भारी भीड़ में ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर हत्या की गई है यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है। आज अदालत में हुई हत्या ध्वस्त कानून व्यवस्था के नाम पर पुलिस और सरकार को खुला चैलेंज है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अपराध नियंत्रण पर जितने भी दावे हैं वह केवल हवा हवाई साबित हुए हैं। पुलिस कस्टडी में हो रही हत्यायें एवं सुरक्षित कहे जाने वाले कोर्ट परिसर में इतनी बड़ी घटना ने उ0प्र0 की भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है। कोर्ट परिसर में वेश बदलकर अपराधियों का घुसना तथा घटना को अंजाम देना सरकार एवं प्रशासन की अकर्मण्यता को दर्शाता है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी ने कहा कि सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि या तो अपराधी जेल में होंगे य तो प्रदेश छोड़ देंगे। इतने बड़े-बड़े जघन्य अपराध सरकार की नाक के नीचे हो रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते पुलिस का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है। योगी सरकार क्रिमिनल फ्रेण्डली सरकार-बृजलाल