सार्थक हुआ सबका साथ,सबका विकास का मंत्र-योगी

199

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले क्षेत्रीय दलों ने जाति, मत,मजहब के आधार पर विभाजित किया था, जिसका नतीजा हुआ कि मूल समस्याओं पर जो ध्यान होना चाहिए था, उस पर ध्यान नहीं दिया गया। 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ काम किया, जिसका परिणाम आपने बीते वर्षों में देखा है। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा, आस्था का सम्मान, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव जनता तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। सीएम ने कहा कि 2017 तक जिस प्रदेश में डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे, आज 07 नए बन रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लोकार्पित हो चुका है, जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में है। लखनऊ-क़ानपुर एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बलिया और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। तो, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और वाराणसी-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए केंद्र सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की पहचान एक दंगा वाले राज्य के तौर पर थी। अराजकता, टूटी सड़कें, बिजली गायब होना, यही उत्तर प्रदेश की पहचान थी। जिस प्रदेश में आजादी के बाद 70 सालों में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, वहां आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं। सातवें चरण के चुनाव वाले जिलों का संदर्भ देते हुए उन्होंने बताया कि मीरजापुर, गाजीपुर, जौनपुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो गया है। भदोही में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। मऊ, चन्दौली को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिलने जा रहा है। वाराणसी में एम्स के समकक्ष चिकित्सा संस्थान तैयार हो रहा है। 46 जिलों में आईसीयू की सुविधा नहीं थी, आज एक भी जिला ऐसा नहीं, जहां आईसीयू बेड न हों। हर जिले में 3-7 लाइफ़ सपोर्ट एम्बुलेंस मौजूद हैं।