निवेश के लिए संजीवनी बन रहा योगी का संदेश

149

उत्तर प्रदेश में असीमित संभावनाओं का संदेश लेकर विदेश भ्रमण पर गई टीम योगी को निवेशकों से मिल रहा भरपूर सहयोग। नीदरलैंड्स, जापान, सैन फ्रांसिस्को और सिंगापुर में भी टीम योगी को मिला भरपूर समर्थन। एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर हुआ बड़ा करार। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बीच भी होगी भागीदारी। मेडिकल डिवाइस पार्क और फार्मास्युटिकल एडवांसमेंट के क्षेत्र में निवेश करेंगी जापान की कंपनियां।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों के लिए असीमित संभावनाओं और नए अवसरों वाला प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यही संदेश लेकर विदेशों में भ्रमण कर रही टीम योगी को बिजनेस लीडर्स से मिल रहा भारी समर्थन इस बात का प्रमाण है कि विदेशों में भी यूपी मॉडल विश्वास का प्रतीक बन गया है। इसी क्रम में गुरुवार को भी टीम योगी ने अलग-अलग देशों में रोड शो और बिजनेस मीटिंग की। अमेरिका (सैन फ्रांसिस्को), जापान (टोक्यो), सिंगापुर और नीदरलैंड्स में कई विदेशी कंपनियों की ओर से टीम योगी को प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव मिले। टीम योगी ने राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान कई एमओयू भी साइन किए। उल्लेखनीय है कि 10 से 12 फरवरी के बीच होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सीएम योगी ने 8 टीमों को 18 देशों में रोड शो के लिए भेजा है।

सैन फ्रांसिस्को में भी निवेश को लेकर हुई चर्चा-


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री व विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सैन फ्रांसिस्को में बे रिया काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने काउंसिल के सदस्यों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने वेस्टर्न डिजिटल के प्रेसीडेंट डॉ. शिवा शिवराम से भी मुलाकात की। साथ ही उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में सर्टिफाइड पब्ल्कि अकाउंटें

स्वीडन की कंपनी यूपी में लगाएगी वेपन सिस्टम प्लांट-


स्वीडन में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद व अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्वीडन के स्टॉकहोम में वेपन बनाने वाली कंपनी साब के मुख्यालय पहुंची। प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में कंपनी की ओर से यूपी में वेपन सिस्टम प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की गई। यूपी के प्रतिनिधमंडल ने अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर के पास भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साब मुख्य तौर पर ग्रिपेन एयरक्राफ्ट और कार्ल गस्टफ वेपन सिस्टम बनाती है। इसी कार्ल गस्टफ वेपन सिस्टम का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट यूपी में लगाने की योजना है। प्रतिनिधिमंडल एरिक्सन स्टूडियो भी गया और यूपी में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया। एरिक्सन प्रदेश में एआई, ऑटोमेशन और नैनोटेक्नोलॉजी में निवेश के लिए सहमत है।