सीवर कार्य को शीघ्र पूरा करें-योगी

99

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री के साथ गोरखपुर में महादेव झारखंडी आवास विकास चौराहे पर अमृत योजना के तहत पड़ रही सीवर पाइप लाइन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली,परियोजना प्रबंधक को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पूरी के साथ आज गोरखपुर में महादेव झारखंडी आवास विकास चौराहे पर अमृत योजना के तहत पड़ रही सीवर पाइप लाइन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने परियोजना प्रबंधक को शीघ्र इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।अमृत योजना के तहत पाँच वाॅर्डों- महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर एक, दो, इंजीनियरिंग कॉलेज, झरना टोला और गिरधरगंज में 172 किलोमीटर सीवर लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए शासन से 235 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है। इस कार्य की शुरुआत अक्टूबर, 2018 में हुई थी। अब तक 131 किलोमीटर सीवर लाइन का कार्य कराया जा चुका है। इसके पूरा होने पर करीब 14 हजार आवासों को कनेक्शन दिया जा सकेगा।