कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करें-योगी

86
  • मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सावधानी बरतने पर बल दिया।
  • जनपदवार स्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश।
  • जनपद लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा,मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी तथा गौतमबुद्ध नगर में उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
  • इन जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भेजते हुए कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था का सतत अनुश्रवण किया जाए।
  • काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को पूरी सक्रियता से किए जाने के निर्देश।
  • कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं।
  • लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए।
  • कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए।
  • सभी सरकारी कार्यालयों तथा निजी प्रतिष्ठानों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • प्रभावी पुलिसिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।
  • सार्वजनिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थान पर200 से अधिक तथा बन्द स्थान पर 100 से अधिक लोग एकत्र न हों।
  • इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए।
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियां प्रभावी ढंग से कार्यशील रहें।

Total samples tested till date 35754807,Total samples tested over last 24 hours 179417,Total Positive till date 6,39,928,Total Negative till date 35114879.

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5928 नए मरीज सामने आए, 30 कोरोना रोगियों की मौत। लखनऊ में 1188 रोगी मिले।

 लखनऊ। आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी तथा गौतमबुद्ध नगर में उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इन जिलों में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती की जाए। इन जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भेजते हुए कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था का सतत अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर बल दिया।

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए लखनऊ सहित 12 जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ये वे जिले हैं, जहां संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को निर्देश दिए हैं। वह उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सावधानी बरतने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपदवार स्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को पूरी सक्रियता से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए।

डाo नवनीत सहगल का ब्यान- प्रदेश में अब 8,469 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं, इन स्थानों पर 3,28,000 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में 15,777 पॉजिटिव मामले हैं।

स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया – इस समय प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 27,509 हैं। अब तक हम 60,47,808 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगा चुके हैं। 11,25,255 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई हैकल प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स आॅक्सीमीटर का उपयोग करते हुए लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सरकारी कार्यालयों तथा निजी प्रतिष्ठानों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री जी ने कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में लोगांे को निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभावी पुलिसिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। सार्वजनिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थान पर 200 से अधिक तथा बन्द स्थान पर 100 से अधिक लोग एकत्र न हों।


मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को नियमित रूप से माॅनिटर करते हुए उनका हालचाल लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियां प्रभावी ढंग से कार्यशील रहें।