मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को लगेगा पंख

82

अयोध्या। मुख्यमंत्री द्वारा लखनउ से ऑनलाइन स्वरोजगार संगम-ऋण वितरण मेले का शुभारंभ किया गया। मेले के शुभारंभ पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एनआईसी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी वित्तपोषण योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार ऋण वितरण मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन स्थित एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को चेक/किट प्रदान किया।

अपना उद्यम शुरू करने की युवाओं की उम्मीदों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से पंख लगाए जाएंगे। योजना के तहत अपना उद्योग लगाने के लिए युवाओं को 25 लाख रुपए तक व सेवा क्षेत्र में दस लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। युवाओं को कुल लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के तौर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।