पटरंगा पुलिस ने 70 लाख के आभूषण के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

133

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर पटरंगा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अलग अलग कागज के पैकेट से टैक्स चोरी के जेवरात एक किलो आठ सौ दस ग्राम पीली धातु के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपए बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह,वरिष्ट उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव,का0 कमलेश यादव,आकाश कुमार,मनीष अली,सन्दीप पाल,सगीर अहमद व अजय कुमार पाण्डेय टीम द्दारा नेशनल हाईवे की हाइवे चौकी पटरंगा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

संदिग्ध लगने पर चारों आरोपियों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान चारों आरोपियों के पास से टेक्स चोरी के एक किलो आठ सौ दस ग्राम पीली धातु के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसकी कीमत सत्तर लाख रुपये बताई जा रही है गिरफ्तार किए चारो अभियुक्त मोहम्मद अख्तर पुत्र महमूद अख्तर,शुऐब अख्तर पुत्र महमूद अख्तर निवासीगण पसंद बाग लखनऊ,साज़िद अंसारी पुत्र सत्तार अंसारी निवासी ग्राम कंजिया जनपद रांची झारखंड वर्तमान पता पुलिस चौकी अम्बरगंज जनपद लखनऊ व शुऐब खान पुत्र रियासत अली निवासी तुलसीदास मार्ग बाजार खाला लखनऊ चेकिंग के दौरान पुलिस को बरामद किए गए आभूषणों की रसीद भी नही दिखा पाए।जनपद स्तर से आये वाणिज्यकर के सहायक आयुक्त अधिकारी आलोक तिवारी व उनकी टीम को आरोपी के पास से बरामद किए गए आभूषण सुपुर्द कर दिया।