प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2610 नए केस

84

  लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2610 नए केस मिले हैं, इस दौरान कुल 49 लोगों की मौत हुई है, वहीं लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 249 नए केस मिले हैं। इसके अलावा आगरा में 48 और मुरादाबाद 145 नए केस आए हैं। कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2292 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 139 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया।हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Total samples tested till date 12841878.Total samples tested over last 24 hours 162471.Total Positive till date 452660.Total Negative till date 12389218.

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 90 फीसदी से ज्यादा मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 34420 है। ये जानकारी शनिवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुक्रवार को प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 471 सैंपल्स की जांच की गई। पूरे प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 28 लाख 41 हजार 878 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3528 लोग कोरोना से ठीक होकर जा चुके हैं। अब तक कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 4 लाख 11 हजार 611 है।
रिकवरी रेट बढ़कर 90.93% हो गया है। 34 हजार 420 मामले अभी भी सक्रिय हैं। हालांकि, अभी तक कुल 6629 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। शुक्रवार को 296 नए लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि छह मरीजों की वायरस ने जान ले ली। करीब चार दिनों से संक्रमितों की संख्या 300 के नीचे ही रह रही है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 506 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7516 लोगों के नमूने लिए।