13 लाख 75 हजार के टैक्सी स्टैंड के ठेके की सर्वसम्मति से हुई स्वीकृति

84

अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)- नगर पालिका परिषद रुदौली के बोर्ड की बैठक में 13 लाख 75 हजार के टैक्सी स्टैंड के ठेके की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई।नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने बताया कि टैक्सी स्टैंड के ठेके की बोली लगाई गई थी जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई है।रिक्शा,खड़खड़ा,ठेला,विज्ञापन का ठेका नहीं हो सका।उन्होंने कहा पालिका बोर्ड में गृह कर मुक्त और शहर में बने नए घर पर टैक्स लगाने पर भी चर्चा की गई।

जिसके लिए 1 अप्रैल से शहर के सभी 25 वार्डों में कैंप लगाकर गृह कर लगाने के आवेदन लिए जाएंगे।कर्मचारियों से सर्वे कराकर गृह कार्य कराया जाएगा।अधिशासी अधिकारी ने रणविजय सिंह ने बताया कि बैठक में शहर सीमा क्षेत्र से बाहर पानी के टैंकर भेजे जाने पर पालिका सभासदों ने नाराजगी जताई।शहरी क्षेत्र के बाहर अपरिहार्य स्थिति में टैंकर भेजे जाने पर ₹1000 का शुल्क आरोपित किया गया है।इस अवसर पर बोर्ड बैठक में सभासद इरफान खान,अजीम खान,शिवराम यज्ञ सैनी,दुर्गेश श्रीवास्तव,मोहम्मद इस्माइल,उस्मान अंसारी,आशीष वैश्य,सोना कनौजिया आदि मौजूद रहे।