अन्य बड़ी खबरें

189

 जनपद सीतापुर, थाना मिश्रिख व थाना संदना पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवधेश लुहार निवासी थाना पिसांवा, सीतापुर को अशरफनगर पुलिया के पास से दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. अभियुक्त के कब्जे से 07 निर्मित अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जो थाना पिसांवा का हिस्ट्रीशीटर है एवं पूर्व में भी तीन बार अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने में जेल जा चुका है.वहीं थाना पिसांवा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर द्रोणाचार्य घाट थाना पिसांवा से शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए रामशंकर निवासी थाना पिसांवा को 07 तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया  है. अभियुक्त थाना पिसांवा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं.

जनपद सोनभद्र, थाना अनपरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के तस्कर सूरज राय निवासी डाला बाजार थाना चोपन, सोनभद्र के विरुद्ध थाना अनपरा में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में 14(i) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए *अपराध एवं अवैधानिक कार्यों से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति- 01 पक्का मकान (0.0250 हेक्टेयर लगभग), 02 ट्रिपर वाहन, 01 बोलेरो वाहन, 01 मोटर साइकिल एवं 01 आइशर ट्रैक्टर कीमत 57,00,000 ₹ लगभग को कुर्क कर कब्जे में लिया गया है.


  जनपद सोनभद्, थाना पिपरी पुलिस द्वारा जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेशानुसार बीते वर्ष हुई रेणुकूट चेयरमैन की हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध कुल 05 नफर अभियुक्तगण- बृजेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल सिंह पुत्रगण सत्यनारायण सिंह निवासी हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के निकट, रेणुकूट थाना पिपरी, जमुना सिंह निवासी खाड़पाथर, थाना पिपरी एवं राकेश प्रसाद निवासी मुर्धवा, थाना पिपरी, सोनभद्र के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत  गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत धारा 14 (1) के तहत की गयी कार्यवाही में थाना पिपरी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त की लगभग 07 करोड़, 11 लाख रुपये की चल एवं अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी । कुर्की की कार्यवाही में उनके द्वारा अर्जित वाहन, प्लाट, घर, बैंक एकाउंट आदि कुर्क करते हए सील कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त उनके हथियार 02 रायफल एवं 01 पिस्टल को भी जब्त करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है.


जनपद हमीरपुर, थाना मझगवां के ग्राम कोठा में दिनांक 17.07.2020 को वृद्धा की अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुस कर की गई हत्या के संबंध में दर्ज मुकदमे के अनावरण हेतु लगाई गई पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए जमुना व विनोद उर्फ बुग्गा निवासी ग्राम कोठा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर को *गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतका के सोने के झुमके व आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है.

जनपद जालौन, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बंगरा रोड कस्बा व थाना जालौन से तीन अभियुक्त गण हिमांशु व निसार निवासीगण थाना कोतवाली जनपद जालौन व किरण निवासी थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर *उनके कब्जे से 175 ग्राम अवैध स्मैक कीमत लगभग 17,50000 ₹, 3300 नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.


जनपद वाराणसी, थाना सिगरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जीटी रोड के पास से चार अभियुक्तगण- सोनू दास निवासी काली महाल थाना मुगलसराय चंदौली, विजय उर्फ बंडल निवासी थाना आदमपुर जनपद वाराणसी, रवि व रियाज उर्फ राजू निवासीगण थाना रामनगर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर *उनके कब्जे से 677 ग्राम हेरोइन कीमत लगभग 80 लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार सरगना विजय उर्फ बंडल पर विभिन्न थानों पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.