आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही

105
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – फरेंदा महराजगंज 9 फरवरी मंगलवार को चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर सी पी यादव लोकेश कुमार पासवान चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल नौतनवा एवं सोनू कुमार जागीर उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल एवं हमराही की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर महराजगंज बस स्टैंड के बगल में स्थित इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल नामक दुकान पर रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार किए जाने की सूचना पर छापामारी की गई तो प्रमोद कुमार यादव नामक व्यक्ति को 5 नग रेलवे ई टिकट कीमत 30 48 रुपया एक सीपीयू एक अदर मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई महादेवा दुबे चौराहा स्थित बालाजी मोबाइल एसएस सीरीज एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक अंकित त्रिपाठी को 7 नग रेल ई टिकट कीमत ₹8235 के साथ एक नग लैपटॉप एक मोबाइल फोन व ₹5000 नगद के साथ रेल टिकट का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल पर रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर सी पी यादव ने बताया कि रेलवे टिकट बनाने के अवैध उपकरण के साथ दो जगहों से दो लोगों में प्रमोद कुमार यादव व अंकित त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें दिनांक 10. 2. 2021 को रेलवे कोर्ट गोरखपुर चलानी किया जाएगा।

थाना सोनौली पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही।अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने व जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर खास प्राप्त सूचना के आधार पर एक नफर अभियुक्त मोहन पुत्र पंचम लोध नि0 केवटलिया टोला लोधपुरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज को 59 शीशी नेपाली शराब के साथ भारत-नेपाल सीमा के वहद ग्राम केवटलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्त-मोहन पुत्र पंचम लोध नि0 केवटलिया टोला लोधपुरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज

बरामदगी-
59 शीशी नेपाली शराब (प्रत्येक शीशी में 300 ml)

पुलिस टीम-
1- धनंजय कुमार सिंह प्र0नि0 थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
2- का0 आशुतोष कुमार थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
3- का0 दीपक कुमार थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
4- हे0का0 यासिर हुसैन एसएसबी 22 BN
5- का0 प्रशांत कुमार एसएसबी 22 BN
6- का0 राहुल बांगर एसएसबी 22 BN