आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक

263
आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक
आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक

आखिरकार निलंबित हो ही गए बरेली जिला जेलअधीक्षक। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के दौरान अनाधिकृत मुलाकातों का मामला। शासन व जेल मुख्यालय के अफसरों ने कारण बताओं नोटिस देकर किया था रफादफा। आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक

आर.के.यादव

लखनऊ। आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक,प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड की साजिश बरेली जिला जेल में रचने का खुलासा होने के बाद शासन व जेल मुख्यालय के पक्षपातपूर्ण कार्यवाही के मामले को लगातार उठाया गया। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव शुक्ला को मंगलवार को निलंबित कर ही दिया गया। यह अलग बात है कि शासन ने बरेली के साथ ही साथ बांदा और नैनी जेल के अधीक्षक को भी निलंबित किया है। आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक

खबर को असर READ MORE-जेल अधीक्षक को बचाने में जुटा शासन..!

बरेली सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला
नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत 
 बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम


बीती 10 फरवरी को चित्रकूट की रगौली जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नती निखत से हो रही अनाधिकृत मुलाकातों के मामले में हरकत में आए शासन ने आनन-फानन में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार समेत सात जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया था। वहीं बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश के दौरान बरेली जेल में हुई अनाधिकृत मुलाकातों के मामले ने जेल मुख्यालय ने जेलर राजीव मिश्रा समेत आठ कर्मियों को निलंबित किया गया। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई से बचा लिया गया। इस मामले को लगातार उठाया गया।

माफिया अतीक अहमद को 28 मार्च को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने माफिया अतीक को जेल में दाखिल नहीं होने दिया। उनके निलंबन का एक कारण यह भी माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश योगी शासन ने बरेली सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम और प्रयागराज की नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत को भी निलंबित किया है। बरेली जेल मामले में इससे पहले 5 अधिकारी सस्पेंड किए गए थे।

उत्तर प्रदेश बांदा जेल में पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। उसके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीजी जेल की ओर से खुफिया जांच कराई गई। डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर बांदा के जेल अधीक्षक अविनाश गौतम सस्पेंड कर दिए गए हैं। डीजी जेल की रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई की गई है। जेल के भीतर काम न करने, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्या की पूरी प्लानिंग बरेली सेंट्रल जेल में हुई। इस मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जेल में बंद अशरफ से मुलाकात कराने के आरोपों में बरेली सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप समेत 5 अधिकारी को पहले ही निलंबित किया गया है।


प्रयागराज में उमेश की हत्या 24 फरवरी को गोली और बम बरसाकर की गई। इसमें 2 सिपाही भी मारे गए थे। हत्याकांड से ठीक 13 दिन पहले बरेली सेंट्रल जेल में अशरफ से 9 शूटर मिलने आए थे। 11 फरवरी को अतीक का बेटा असद, विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्‌डू मुस्लिम, गुलाम और अन्य पांच आरोपियों ने फर्जी ID से अशरफ से मुलाकात की। इसके बाद 24 फरवरी को घटना को अंजाम दिया था।

एक ही जैसी दोनों जेलों में हुई घटनाओं में एक जेल में अधीक्षक समेत सभी कर्मियों पर कार्रवाई की गई वहीं बरेली जिला जेल में वरिष्ठ अधीक्षक को बचा लिया गया। मामला सुखिर्यो में आने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को भी निलंबित कर दिया गया। वर्तमान समय में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की अनाधिकृत रूप से मुलाकात कराने के मामले एक वार्डर व कैंटीन सप्लायर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बरेली जेल अधिकारियों को सिर्फ निलंबित कर मामले को निपटा दिया गया। चर्चा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी अफसरों व सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आखिरकार निलंबित हुए बरेली जेलअधीक्षक