ई-रिक्शा से टकराए सांड एक की मौत तीन घायल

152
ई-रिक्शा से टकराए सांड एक की मौत तीन घायल
ई-रिक्शा से टकराए सांड एक की मौत तीन घायल

लड़ रहे दो सांड ई रिक्शा से टकराए ई रिक्शा पलटा एक की मौत चालक सहित तीन घायल। ई-रिक्शा से टकराए सांड एक की मौत तीन घायल

पंकज यादव

पटरंगा/अयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रौज़ागांव गांव से सवारी बैठाकर जखौली जा रहा ई रिक्शा लड़ रहे सांड की टक्कर से पलटा जिसमे एक कि मौत चालक सहित तीन घायल।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात आठ बजे रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौज़ागांव से ई रिक्शा चालक दो सवारी बैठाकर जखौली गांव दो महिलाओं को छोड़ने जा रहा था।ई रिक्शा जैसे जैसे ही पटरंगा थाना क्षेत्र के मियांकापुरवा धमौरा मार्ग पर ग्राम बुलबुलपुर इंडियन गैस एजेंसी के सामने पहुंचा तभी सड़क पर लड़ रहे दो सांड लड़ते लड़ते ई रिक्शा से टकरा गए जिससे ई रिक्शा पलट गया जिसके नीचे एक व्यक्ति दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। ई रिक्शा के पलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल ई रिक्शा को उठाकर दबे व्यक्ति को बाहर निकाला और पटरंगा पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी मवई पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कमलेश कुमार व एसआई राम करन अपने हमराहियों अंकुर कश्यप के साथ मौके पर जब ग्रामीण घायल को मवई सीएचसी लेकर जा चुके थे।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सरोज ने बताया कि बुधवार की देर रात ई रिक्शा चालक रौज़ागांव से सवारी बैठाकर मवई चौराहा जा रहा था जिसमें बैठी दो महिलाओं को पहले पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव छोड़ने जा रहा था तभी मियांकापुरवा धमौरा मार्ग पर बुलबुलपुर गैस एजेंसी के पास दो सांड लड़ रहे थे जो ई रिक्शा से टकरा गए जिसमें रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलीलपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र इन्द्रजीत दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी मवई पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया ई रिक्शा चालक राम बहादुर पुत्र काशी राम ग्राम करौंदी थाना मवई व दो महिलाएं भी आंशिक रुप से घायल हुई हैं। ई-रिक्शा से टकराए सांड एक की मौत तीन घायल